मंत्री के स्वागत में नहीं पहुंचे अधिकारी, चपरासी से गुलदस्ता लेकर अफसरशाही के खिलाफ कर दिया बड़ा एलान

बिहार सरकार (Bihar Govt) के खान एवं भू-तत्व विभाग के नये मंत्री जनक राम (Janak Ram) बुधवार को जब अपने विभाग पहुंचे तो उस समय सारे वरिष्ठ अधिकारी नदारद थे। थोड़ी देर के लिए असहज हुए मंत्री ने अपने स्वागत के लिए टेबल रखे गुलदस्ते को वहां खड़े एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के हाथों स्वीकार किया। मंत्री ने अपनी आवभगत में खड़े इस चतुर्थ वर्गीय कर्मी सतीश कुमार यादव से बुके मंगवाकर उनके हाथों से ग्रहण किया। साथ ही कहा कि प्रधान सचिव का सम्मान चतुर्थवर्गीय कर्मी को दे रहे हैं।

अधिकारियों की अनुपस्थिति से नाराज मंत्री ने कहा कि यह बात CM नीतीश कुमार तक पहुंचेगी और अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। हालांकि, मंत्री जनक राम ने मंगलवार को ही अपना पदभार संभाल लिया था। इस दौरान विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर बम्हारा मौजूद थीं। इधर, बुधवार को हुई इस घटना पर बम्हारा ने कहा कि शाम चार से पांच बजे तक वे लगातार महत्वपूर्ण विषयों पर चल रही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल थीं। इस दौरान मंत्री के आगमन की सूचना मंत्री सेल से उन्हें नहीं मिली। इस लापरवाही के लिए मंत्री सेल के दो कर्मियों पर कार्रवाई की गयी है। शाम पांच बजे के बाद उन्होंने मंत्री से उनके कक्ष में जाकर मुलाकात की और विभाग के कार्यों की जानकारी दी।

दरअसल खान एवं भू-तत्व विभाग की तरफ से बुधवार दोपहर बाद करीब चार बजे विभाग के मंत्री कक्ष में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसे लेकर विभाग की तरफ से पत्रकारों को सूचित किया गया था। जब मंत्री जनक राम अपने कक्ष में करीब चार बजे पहुंचे तो पत्रकार उनका इंतजार कर रहे थे। मंत्री ने प्रधान सचिव हरजोत कौर बम्हरा को बुलाने के लिए संदेश भेजा और करीब 10 मिनट तक इंतजार करते रहे। साथ ही कहते रहे कि मंगलवार को भी विभाग आया था, अधिकारी मिलने आयेंगे।

इसके बावजूद किसी अधिकारी को नहीं पहुंचने पर उन्होंने अपने कार्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मी को बुलाकर उनका परिचय पूछा। इसके बाद बुके मंगवा कर चतुर्थवर्गीय कर्मी के हाथों से ग्रहण किया। मंत्री जनक राम ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को इंतजार करने के बाद यह अहसास हुआ कि आम जनता में यह संदेश है कि प्रशासन हावी है।

इस नेक्सस को तोड़ने के पहले चतुर्थवर्गीय कर्मी मेरा भाई है, डायरेक्टर या अन्य किसी अधिकारी को मिलने वाला सम्मान अपने भाई को देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की यदि इस तरह की हरकत है तो उन पर कठोर कार्रवाई होगी। यह बात CM नीतीश कुमार तक पहुंचेगी। अफसरशाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर संज्ञान लूंगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1