उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री ले जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रेश हो गया। इससे पायलट समेत सवार तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर हेरिटेज कंपनी का बताया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने हेलीकॉप्टर से घटनास्थल की रेखी की। मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की उत्तरकाशी जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए तीनो लोगों को 15-15 लाख देने की घोषणा। कहा, फिलहाल हेली आपरेशन रोक दिया गया है। शवों को जहां परिजन कहेंगे पहुंचा दिया जाएगा।
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के पीआरओ ने कहा, ”हेलीकॉप्टर में सवार कैप्टन लाल, सह-पायलट शैलेश और एक स्थानीय व्यक्ति राजपाल की दुर्घटना में मौत हो गई. दुर्घटनास्थल पर 10 सदस्यों की एक टीम भेजी गई है.”