बसपा को निपटाने का अखिलेश बना रहे प्लान, सपा की दलित पॉलिटिक्स से मायावती हो रहीं बेचैन ?
सपा की आक्रामक दलित राजनीति ने बसपा प्रमुख मायावती को चिंतित कर दिया है. सपा, दलित नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करके और बसपा के बिखरते वोट बैंक को निशाना बनाकर अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में लगी है. रामजीलाल सुमन और इंद्रजीत सरोज जैसे मामलों ने इस राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को और तेज कर …