समूचे झारखंड पर अकेले भारी पड़ रहा रांची का मुस्लिम बहुल इलाका ‘हिंदपीढ़ी’

रांची का मुस्लिम बहुल इलाका हिंदपीढ़ी अकेले पूरे राज्‍य पर भारी पड़ रहा है। कोरोना मरीजों के मामले में जहां अब तक झारखंड के कुल 27 संक्रमित मरीजों में से अकेले 13 पॉजिटिव केस यहीं से सामने आए हैं। वहीं संकट की इस घड़ी में लॉक डाउन को अंगूठा दिखाने, सरकारी आदेश न मानने, कोरोना मरीज को जबरन रोके रखने, कोरोना की जांच न कराने, सफाईकर्मियों पर थूकने और पुलिस को खदेड़ने जैसे कई मामले हिंदपीढ़ी को चर्चा के केंद्र में बनाए हुए है। राज्‍य का पहला कोरोना मरीज भी हिंदपीढ़ी में मिला था, जहां बड़ी मस्जिद से पकड़ी गई मलेशिया की विदेशी तब्‍लीगी जमाती महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी।

वर्तमान में Coronavirus का हॉट स्‍पाॅट बन गया है। कोरोना मरीजों की जांच में सहयोग नहीं करने, थूकने और पुलिस व मेडिकल टीम के साथ दुर्व्‍यवहार के कारण पुलिस को सख्‍त कदम उठाना पड़ा है। Lockdown 3 मई तक बढ़ाए जाने की घो‍षणा के बाद पुलिस भी और ज्‍यादा कड़ाई कर रही है। बुधवार को कई पुलिस अधिकारी हिंदपीढ़ी इलाका में पहुंचे और Lockdown का जायजा लिया। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, सिटी एसपी सौरभ, कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल सहित अन्य अधिकारियों ने इलाके का घूम-घूम कर जायजा लिया। हिंदपीढ़ी इलाके में कई समाजसेवी और वोलेंटियर्स भी मौजूद हैं। लॉकडाउन फेज 2 को सख्‍ती से लागू करवाया जा रहा है। Lockdown के दौरान हिंदपीढ़ी इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात है। सुबह से ही 14 पीसीआर, 14 हाइवे पेट्रोलिंग सहित कई जवान फ्लैगमार्च कर रहे हैं।

अब तक रांची में मिले सभी 13 मरीज हिंदपीढ़ी से ही पाए गए हैं। सोमवार की देर रात कोरोना पॉजिटिव मरीज को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) के COVID-19 वार्ड में भर्ती करने को लेने गई टीम पर पथराव किया गया। एंबुलेंस में तोडफ़ोड़ की गई। लोग पुलिसकर्मियों पर हमला करने को उतारू थे। पुलिस व मेडिकल की टीम को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा।

बताया जाता है कि इलाके के जमील खान और शादाब खान पर भीड़ को उकसाने का आरोप है। इस कारण ही वहां बवाल बढ़ता रहता है। इन दोंनों पर भीड़ को उकसाने का केस भी दर्ज हुआ है। फिलहाल दोनों फरार हैं। करीब बारह दिन पहले Coronavirus के संक्रमण की स्क्रीनिंग करने के लिए हिंदपीढ़ी गई टीम से धक्कामुक्की कर उनकी फाइलें फाड़ दी गई थीं। फिर सफाईकर्मियों पर थूकने का आरोप भी हिंदपीढ़ी में रहने वाले लोगों पर लगाया गया था।

दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेने कुर्बान चौक गई मेडिकल टीम और पुलिसकर्मियों पर पथराव, एंबुलेंस में तोडफ़ोड़ के बाद वे वहां से जान बचाकर भाग निकले। इसके बाद रांची के SSP अनीश गुप्ता ने खुद मोर्चा संभाला। हिंदपीढ़ी के गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक कर विरोध करने वालों को समझाया बुझाया गया। 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोग राजी हुए। इसके बाद मंगलवार की सुबह पांच बजे कोरोना वायरस से संक्रमित शेष बचे दोनों नए मरीजों रिम्स के ट्रॉमा सेंटर स्थित कोविड-19 वार्ड ले जाकर भर्ती कराया जा सका। दोनों संक्रमित मरीजों के करीब 24 परिजनों को RIMS के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।

मंटू चौक के पास हंगामे के बाद पुलिस-प्रशासन और मेडिकल की टीम जब दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लेने कुर्बान चौक पहुंची, तो वहां भी हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव किया। साथ ही, एंबुलेंस में तोडफ़ोड़ की। इस दौरान मरीज को नहीं ले जाने दिया गया। वहां करीब 200 अज्ञात लोगों की भीड़ हंगामा कर रही थी। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि लोगों द्वारा Lockdown का उल्लंघन किया गया। पुलिस टीम पर ईंट पत्थर से हमला किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1