लखनऊ में अब घर घर जाकर की जाएगी COVID-19 की स्क्रीनिंग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में Coronavirus के संक्रमित मरीज के मिलने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया है, कि अब वह घर-घर जाकर टेस्ट करेगी। विभाग ने घर-घर जाकर Corona टेस्ट करने की रणनीति इसलिए बनाई है ताकि इसके संक्रमण को न्यूनतम स्तर तक पहुंचाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने इससे पहले Hotspot इलाकों में घर-घर जाकर लोगों का Corona टेस्ट किया अब वह इसे पूरे शहर में अंजाम देने जा रहा है।

CMO डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि Corona का टेस्ट अभी तक Hotspot सेंटर बने इलाकों में घर-घर जाकर किया जा रहा था, लेकिन इसे अब पूरे शहर में अंजाम दिया जाएगा। CMO के अनुसार 14 अप्रैल को तीन सदस्यों वाली 119 टीमों ने स्क्रीनिंग की। इसके तहत टीम 10722 घरों तक पहुंची और 150 लोगों के सैंपल लिए. टीम ने भदेवा, बिल्लौचपुरा, रामनगर, तिलकनगर, रकाबगंज, पीली कॉलोनी, तकिया समेत कई मोहल्लों में जाकर सैंपल लिए हैं।

Corona के सबसे गंभीर मरीजों को जांच में वरीयता दी जाएगी और पहले चरण में इनकी जांच की जाएगी। इसी तरह अन्य इलाकों में चिह्नित मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। CMO का कहना है इसके पीछे यह लक्ष्य है कि गंभीर मरीजों का इलाज वरीयता के आधार पर किया जा सकेगा और संक्रमण को भी कम किया जा सकेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1