Lok Sabha Elections 2024: 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ संपन्न, जानें कहां पर हुई सबसे अधिक वोटिंग

Lok Sabha Elections 2024: शाम को 5 बजे तक 60.7% मतदान दर्ज किया गया. सबसे अधिक मणिपुर, छत्तीसगढ़, बंगाल, असम और त्रिपुरा में मतदान हुआ

Lok Sabha Elections 2024 : 18वें लोकसभा

चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. शाम को 5 बजे तक 60.7% मतदान दर्ज किया गया. सबसे अधिक मणिपुर, छत्तीसगढ़, बंगाल, असम और त्रिपुरा में वोटिंग हुई. यहां पर 70% से अधिक वोटिंग हुई. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान हुआ है. यूपी में 52.6%, बिहार में 53% और महाराष्ट्र 53.5% मतदान दर्ज किया गया.

किस राज्य में अब तक कितना मतदान (till 5 pm)

उत्तर प्रदेश में 52.74%, पश्चिम बंगाल में 71.84%, असम में 70.66%, बिहार में 54.17%, छत्तीसगढ़ में 72.13%, जम्मू और कश्मीर में 67.22%, कर्नाटक में 63.90%, केरल में 65.04%, मध्य प्रदेश में 55.32 %, महाराष्ट्र में 53.71%, मणिपुर में 77.18%, राजस्थान में 60.06 %, त्रिपुरा में 77.53% मतदान हुआ.

इन उम्मीदवारों की किस्मत लगा दांव

दूसरे चरण के मतदान में प्रमुख उम्मीदवारों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, भाजपा के तेजस्वी सूर्या, हेमा मालिनी, अरुण गोविल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शशि थरूर, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी हैं.

2019 में क्या थे समीकरण

2019 में दूसरे चरण के मतदान में एनडीए ने 89 में से 56 सीटें और यूपीए ने 24 सीटें पर जीत हासिल की थी. इनमें से छह सीट परिसीमन अभ्यास के हिस्से के रूप में दोबारा से तैयार की गई है. सात चरणों के पहले चरण का चुनाव बीते शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर हुआ था. चुनाव में करीब 65.5% मतदान हुआ

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1