बैलेट लूटने वालों का सपना चकनाचूर, देश से माफी मांगे विपक्ष… VVPAT को लेकर SC के फैसले पर बोले PM नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi Araria Rally : अररिया में हुई इस जनसभा में PM नरेंद्र मोदी ने ईवीएम को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ईवीएम को लेकर शंका पैदा की गई और ये लोग इसे बदनाम कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले से विपक्ष को करारा तमाचा मारा है

दूसरे चरण के मतदान के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में जनसभा को संबोधित किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरार अररिया में हुई इस जनसभा में ईवीएम को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ईवीएम को लेकर शंका पैदा की गई और ये लोग इसे बदनाम कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले से विपक्ष को करारा तमाचा मारा है. उन्होंने कहा कि इस तरह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बैलेट पेपर लूटने वालों का सपना चकनाचूर हो गया है. अब पुराना दौर लौटकर आने वाला नहीं है

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कही गई प्रमुख बातें…

-2011 में जब दिल्ली में RJD और कांग्रेस की सरकार थी तो उस समय के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की कैबिनेट ने OBC आरक्षण का हिस्सा छीनकर धर्म के आधार पर वोटबैंक को आरक्षण देने की मंजूरी दे दी थी. लेकिन, उस समय जागरूक कोर्ट ने इन्हें ऐसा करने से रोक दिया था.

-जब मैं कांग्रेस द्वारा सिर्फ मुसलमानों को प्राथमिकता दिए जाने की बात करता हूं, तो कुछ लोग आगबबूला हो जाते हैं. उनका इकोसिस्टम पिछले एक सप्ताह से मेरे बाल नोंच रहा है.

-मैं इन्हें कहना चाहता हूं कि 25 साल हो गए, आपने मुझे बहुत डराने की कोशिश की, लेकिन मैं डरा नहीं, इसलिए अब कोशिश बंद कर दो.

-आज डॉ. मनमोहन सिंह जी का एक और पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें फिर से वो वही कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. ये वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम को सांप सूंघ गया है

-इस देश के संसाधनों पर, देश की संपत्ति पर पहला हक मेरे देश के गरीबों का, मजदूरों का, किसानों का, माताओं- बहनों का है.

-चाहे किसी भी धर्म के हों, लेकिन अगर वो गरीब हैं तो पहला हक उनका है. ये मोदी की सोच है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1