somwar ka rashifal 3 APRIL 2023

Daily Horoscope, 20 February 2023:आपका दिन मंगलमय हो, आज का राशिफल 20 फरवरी 2023

Today Horoscope In Hindi, 20 February 2023 Rashifal
सोमवार 20 फरवरी 2023 राशिफल – NVR24 टीम आप के साथ सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से शेयर कर रही है. जिसके जरिए आप जान सकते हैं कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं. आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं. इस राशिफल या भविष्यफल को पढ़कर आप सोमवार, 20 फरवरी 2023 की दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब हो सकते हैं. तो देर किस बात कि यहां जानिए आज के दिन क्या कहते हैं आपके सितारें-

Mesh Rashi 20 February 2023
मेष राशि – Mesh Rashi 20 February 2023, Aries Horoscope 20 February 2023
Mesh Rashi 20 February Ka 2023 Rashifal, आज मिश्रित परिणामों की अवधि है. इस समय आप थोड़े चिंतित हो सकते हैं. आप अनावश्यक जटिलताओं में फंस सकते हैं और आपको चल रही परियोजनाओं में कुछेक बाधाओं का भी सामना करना पड़ सकता है. आपको अपने स्वयं के भुगतान करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. वित्तीय मुद्दों को हल करने में भी कुछ समय लग सकता है. कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले अच्छे से सोच लें. पारिवारिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा और आप बड़े उत्साह के साथ पारिवारिक गतिविधियों में भाग लेंगे. यात्रा संभव है और यह लाभदायक भी रहेगी.
Mesh 20 February 2023 Love Rashifal, मेष राशि के जातक के रिलेशनशिप को संभालने में प्रोफेशन भी आड़े आएगा. वाद-विवाद हो सकता है. विनम्रता साथ अपनी बात रखें और लव मैट्स के साथ अकेले में समय बिताने का मौका मिलेगा.

Vrishabha Rashi 20 February 2023
वृषभ राशि / वृष राशि – Vrishabha Rashi 20 February 2023, Taurus Horoscope 20 February 2023
Vrishabha Rashi 20 February Ka 2023 Rashifal, आज आत्मविश्वास की अधिकता रहेगी. पुरानी बातों में उलझे रहने के स्थान पर बदलाव के लिए जो कुछ जरूरी है उसपर फोकस करें. बेहतर होगा कि आप जिनके साथ रहते हैं उनके साथ विवादों में पड़ने की बजाय विवादों से दूर ही रहें. आज पारिवारिक जीवन में कुछ उथल-पुथल हो सकती है. आसपास के लोग और परिवार वाले आपकी मदद करेंगे. काम का बोझ कम रहेंगे. दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत होगा. व्यापारिक स्थति में लाभ के योग बन रहे हैं. कई दिनों से रुके कार्यों में आज गति आएगी. पुराने विवादों से घर का माहौल बिगड़ सकता है. राजकीय कार्यों में रुकावट आ सकती है पर समाधान हो जाएगा.
Vrishabha 20 February 2023 Love Rashifal, वृष राशि के जातकों को आज रिलेशनशिप को मैंटेन रखने में कोई दिक्कत हो सकती है. आप अपने किसी प्रिय के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं.

Mithun Rashi 20 February 2023
मिथुन राशि – Mithun Rashi 20 February 2023, Gemini Horoscope 20 February 2023
Mithun Rashi 20 February Ka 2023 Rashifal, आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा. सामाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ सकती है. किसी काम में आपको सकारात्मक परिणाम मिल सकता है. किसी पुराने दोस्तों से मिलने का योग बन रहा है. परिवार से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है. आप पार्टनर के साथ यादगार पल बितायेंगे. आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. स्टूडेंट्स को कोई अच्छी खबर मिल सकती है. किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात प्रसन्नतादायक रहेगी. अपने गुरु को प्रणाम करें, सफलता के नए मार्ग खुलेंगे.
Mithun 20 February 2023 Love Rashifal, मिथुन राशि के जातक आज आपको अपने पार्टनर से कोई शुभ संदेश मिल सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें और पीला भोजन खाकर ही घर से निकलें, सारे काम बनेंगे. भग्य साथ देगा.

Kark Rashi 20 February 2023
कर्क राशि – Kark Rashi 20 February 2023, Cancer Horoscope 20 February 2023
Kark Rashi 20 February Ka 2023 Rashifal, आज आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. खर्च की चिंता से मन अशांत रह सकता हैं. वाणी पर संयम रखना आवश्यक है. दैनिक कार्यों में दिन बीतेगा. परिजनों का स्वास्थ्य बिगड सकता है. भावनाओं पर काबू रखें. पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने का प्रयत्न करें. नयी चीज़ों पर ध्यान लगाएँ और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें. व्यर्थ की भाग दौड़ से थकान हो सकती है. आय के स्त्रोत में बढ़ोत्तरी हो सकती हैं. आज के दिन आप किसी कुदरती खूबसूरती से खुद को सराबोर महसूस करेंगे. अपना पक्ष रखने से पहले औरों की बाते भी जरूर सुने. अधिकारी कामकाज में सहयोग करेंगे.
Kark 20 February 2023 Love Rashifal, कर्क राशि के जातक आज आपको अचनक कोई नया दोस्त मिल सकता है ये किसी पुराने साथी से मुलाकात हो सकती है, आज आप अपने पार्टनर के साथ रोमांस भरा दिन बिताएंग. लवमैट की सेहत का ध्यान रखें.

Singh Rashi 20 February 2023
सिंह राशि – Singh Rashi 20 February 2023, Leo Horoscope 20 February 2023
Singh Rashi 20 February Ka 2023 Rashifal, आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. आपको कुछ काम में किसी अनुभवी व्यक्ति से मदद मिल सकती है. परिवार के साथ मूवी का प्लान बना सकते हैं. पैसों का लेन- देन करने से आपको बचना चाहिए. अगर आप समय का सदुपयोग करेंगे, तो आपको फायदा जरूर मिलेगा. किसी तरह की पुरानी बातों पर ध्यान देने से आपको बचना चाहिए. कामकाज की स्थिति मजबूत रहेगी. आप अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग और गंभीर रहेंगे. शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.
Singh 20 February 2023 Love Rashifal, सिंह राशि के जातक आज आप रोमांस के मूंड में रहेंगे. लव मैट के साथ छोटी यात्रा के योग बन रहे हैं. जीवनसाथ के साथ रिश्तों में मधुरता आएगी. हनुमान जी को केसर के लड्डू जरूर चढ़ाएं.

Kanya Rashi 20 February 2023
कन्या राशि – Kanya Rashi 20 February 2023, Virgo Horoscope 20 February 2023
Kanya Rashi 20 February Ka 2023 Rashifal, नौकरी और व्यवसाय के लिए यह एक अच्छा समय है. आपको आपकी उपलब्धियों के लिए उचित पारितोषिक प्राप्त हो सकता है. वृद्धि और बेहतरी के मजबूत संकेत हैं. आपका नेटवर्क बढ़ेगा और आपकी छवि भी निखरेगी. आप अपने वरिष्ठों और सहकर्मियों के साथ मजबूत संबंध स्थापित कर पाएंगे. कोई पुराना दिया गया ऋण प्राप्त होगा और आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार होगा. पारिवारिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा. कार्य संबंधी यात्रा फलदायी रहेगी. प्रेम संबंधों के लिए समय शुभ है.
Kanya 20 February 2023 Love Rashifal, कन्या राशि के जातक आज आपको अपने लवमैट के साथ समय बिताने का योग बन रहा है, जीवनसाथी को लेकर चिंतित रहेंगे. किसी भी तरह का नया रिश्ता बनाने में सावधानी बरतें.

Tula Rashi 20 February 2023
तुला राशि – Tula Rashi 20 February 2023, Libra Horoscope 20 February 2023
Tula Rashi 20 February Ka 2023 Rashifal, आज आपको पुराने कर्ज से छुटकारा मिलेगा. भाग्य भरोसे ना रहे, मेहनत पर ध्यान दें. ध्यान रखें कि सब्र से आप सब कुछ जीत सकते हैं. अपने काम को पूरी तरह समझने के लिए आपको सब्र से काम लेना होगा. डर आपकी खुशी को बर्बाद कर सकता है. आपका व्यवहार आज याद रखने योग्य होगा. करीबी दोस्त आज आपकी मदद को आगे आएंगे और आपको खुश भी रखेंगे. स्थान परिवर्तन से मन प्रसन्न होगा. स्वास्थ्य का लाभ होगा. अधिकारियों को अपनी बात समझाने में सफल होंगे. आपका व्यय आपकी आय से अधिक होगा अनावश्यक व्यय को नियंत्रित करें अन्यथा आप वित्तीय संकट में हो सकते हैं.
Tula 20 February 2023 Love Rashifal, तुला राशि के जातक को आज लवमैट से कोई शुभ समाचार मिल सकता है और आज आप ऊर्जा से भरे रहेंगे. पार्टनर के साथ रोमांस करने का सही समय है. लवमैट को गिफ्ट जरूर दें.

Vrishchik Rashi 20 February 2023
वृश्चिक राशि – Vrishchik Rashi 20 February 2023, Scorpio Horoscope 20 February 2023
Vrishchik Rashi 20 February Ka 2023 Rashifal, आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. थोड़ी-सी मेहनत करके आप अपने उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हो सकता है. व्यावसायिक कार्यों के लिहाज़ से आज का दिन बेहतर है. आप हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा. ऑफिस का बढ़िया माहौल आपको खुश कर सकता है. सुबह उठकर धरती माँ को छूकर प्रणाम करें, आपकी मेहनत रंग लायेगी.
Vrishchik 20 February 2023 Love Rashifal, वृश्चिक राशि के जातक आज रोमांस से भरे रखेंगे. पूरा दिन मन शांत रहेगा पर पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बनेगा. सेहत का ध्यान रखें. वाहन सावधानी से चलाएं.

Dhanu Rashi 20 February 2023
धनु राशि – Dhanu Rashi 20 February 2023, Sagittarius Horoscope 20 February 2023
Dhanu Rashi 20 February Ka 2023 Rashifal, यदि परीक्षा या प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी की तलाश है तो चीजें आपके पक्ष में होंगी. नौकरी में रहने वाले खुद को सफलता की सीढ़ी पर पाएंगे और प्रतिद्वंद्वी गतिविधियां आपको नुकसान नहीं पहुंचाएंगी. कोर्ट-कचहरी के मामले आपके पक्ष में हल होंगे. अचानक की गई यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी. आप सामाजिक और पेशेवर हलकों में सम्मान हासिल करेंगे. आप परिवार में स्वस्थ संबंधों का आनंद लेंगे और उत्सव भी मना सकते हैं. मौज-मस्ती और आनंद के मौके मिलेंगे.
Dhanu 20 February 2023 Love Rashifal, धनु राशि के जातक आज नए को भी नया रिश्ता ना बनाएं. किसी लड़की को प्रपोस करने बिलकुल भी ना सोचें, आसफलता मिलेगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. अपनी सेहत का ध्यान रखें.

Makar Rashi 20 February 2023
मकर राशि – Makar Rashi 20 February 2023, Capricorn Horoscope 20 February 2023
Makar Rashi 20 February Ka 2023 Rashifal, आज आप खुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे. आपके अंदर नेतृत्व करने की बेहद खास क्षमता है. कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जगत के अनुरूप चलने का प्रयत्न करें. आज पारिवारिक समस्याओं से मन विचलित हो सकता है. प्यार के लिए समय बेहतरीन है. आज आपकी घरेलू जिम्मेदारियों में धन खर्च होने की संभावना है, प्रयासरत कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने से मन प्रसन्न होगा. संतान की असफलता आपको परेशान कर सकती है. रुपए पैसों को लेकर घर में विवाद उत्पन्न हो सकता है. बेहतर होगा आप घरेलू विवाद आपस में मिलकर सुलझा ले.
Makar 20 February 2023 Love Rashifal, मकर राशि के जातक आज रोमांस के मूंड में रहेंगे. नए संबंध बन सकते हैं, पार्टनर से खुलकर बात करें. अनैतिक संबंधों से बचना और वाणी पर नियंत्रण रखन. सेहत का ध्यान रखें.

Kumbh Rashi 20 February 2023
कुंभ राशि – Kumbh Rashi 20 February 2023, Aquarius Horoscope 20 February 2023
Kumbh Rashi 20 February Ka 2023 Rashifal, आज आपका दिन शानदार रहेगा. कामकाज से जुड़ी कोई बड़ी चुनौती आपके सामने आयेगी. साथ ही आप इसमें सफल भी होंगे. घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. आपको अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. साथ ही दूसरे लोग आपके कामकाज से प्रभावित भी होंगे. आपकी तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे. परिवार में मधुरता के साथ विश्वास भी बढ़ेगा. किसी खास व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी. जरूरतमंद को भोजन कराएं, सफलता आपके कदम चूमेगी.
Kumbh 20 February 2023 Love Rashifal, कुंभ राशि के जातक आज अपने पार्टनर के साथ शाम को घूमने का प्लान बना सकते हैं. लवमैट के साथ डेट पर जाने का सबसे बेहतरीन दिन है. हर क्षेत्र में सफलता कदम चूमेगी.

Meen Rashi 20 February 2023
मीन राशि – Meen Rashi 20 February 2023, Pisces Horoscope 20 February 2023
Meen Rashi 20 February Ka 2023 Rashifal, आज भाग्य आपके पक्ष में होगा. आप जटिल समस्याओं का समाधान पाएंगे. ऐसे मजबूत संकेत हैं कि आप एक नए उद्यम में प्रवेश करेंगें. विदेशी कनेक्शनों से बहुत लाभ प्राप्त होगा और एक नया जुड़ाव या साझेदारी भी संभव है. आय बहुत अच्छी रहेगी और आप अपने घर का नवीनीकरण कर सकते हैं या एक नया वाहन खरीद सकते हैं. आप अपने प्रतिद्वंद्वियों और प्रतियोगियों को बहुत पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ेंगे. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा और आप दोस्तों और परिवार के साथ किसी मनोरंजक स्थल पर घूमने जा सकते हैं.
Meen 20 February 2023 Love Rashifal, मीन राशि के जातक आज अपने जीवनसाथी वाद-विवाद बचें और पार्टनर से बात करते समय वाणी पर नियंत्रण रखें. कहीं धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बन सकता है. सेहत का ध्यान रखें.

दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh