नवंबर में चलेगी श्री रामायण एक्सप्रेस

भगवान श्री राम से जुड़े स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी श्री रामायण एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की गई है। भारत व नेपाल में साथ ही यात्री श्रीलंका में स्थित भगवान राम से जुड़े स्थल के दर्शन कर सकेंगे। पिछले वर्ष दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से श्री रामाण एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी। इस बार पहली ट्रेन तीन नवंबर को राजस्थान के जयपुर चलकर दिल्ली होते हुए अयोध्या जाएगी। वहीं, दूसरी ट्रेन 18 नवंबर को मध्य प्रदेश के इंदौर से रवाना होकर वाराणसी होते हुए अयोध्या पहुंचेगी।

जयपुर से चलने वाली श्री रामायण एक्सप्रेस में अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ से भी यात्री सवार व वापसी में उतर सकते हैं। वहीं, इंदौर से चलने वाली ट्रेन में यात्री देवास, उज्जैन, मक्सी, सुजालपुर, सिहोर, बैरागढ़ (भोपाल), विदिशा, गंज बसोदा, बीना, ललितपुर, झांसी में चढ़ सकते हैं।

राम जन्मभूमि (अयोध्या), भारत मंदिर (नंदीग्राम), सीता माता मंदिर (सीतामढ़ी), जनकपुर (नेपाल), तुलसी मानस मंदिर व संकट मोचन मंदिर (वाराणसी), संगम, हनुमान मंदिर व भारद्वाज आश्रम (प्रयाग), श्रृंगी ऋषि मंदिर (श्रृंगवेरपुर), रामघाट व सती अनसुइया मंदिर (चित्रकूट), पंचवटी (नासिक), अंजनाद्री हिल व हनुमान जन्म स्थल (हंपी) और रामेश्वरम।

भारतीय रेलवे खानपान एवं पयर्टन निगम (आइआरसीटीसी) द्वारा संचालित विशेष ट्रेन में आठ सौ यात्री सफर कर सकेंगे। जयपुर से शुरू होने वाली ट्रेन से भारत व नेपाल में यात्रा करने वाले यात्रियों को 16,065 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से किराया चुकाना होगा।

इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन का किराया 17,325 (3 एसी) व 14,175 (स्लीपर) निर्धारित किया गया है। वहीं, श्रीलंका जाने वालों को चेन्नई से हवाई मार्ग के जरिये कोलंबो ले जाया जाएगा। पांच दिन और छह रात वाले श्रीलंका के टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति को 36,950 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। श्रीलंका में कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो, नेगोंबो में रामायण काल से जुड़े स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा। सिर्फ 40 यात्री श्रीलंका जा सकेंगे।

आइआरसीटीसी का कहना है कि टूर पैकेज में सफर के दौरान भोजन, धर्मशालाओं में रात्रि विश्राम, मंदिर व अन्य स्थानों तक ले जाने की सुविधा शामिल है। आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर भारत दर्शन लिंक पर और आइआरसीटीसी सुविधा केंद्रों पर श्री रामायण एक्सप्रेस का टिकट बुक किए जा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1