रांची के हिंदपीढ़ी में Lockdown का पालन कराने के लिए सरकार ने पूरे इलाके को CRPF के हवाले कर दिया है। CRPF की दो कंपनियां यहां शिफ्ट वाइज काम करेंगी। ध्यान रहे कि रांची में मंगलवार को हिंदपीढ़ी में मिले 1 नए मामले के साथ अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल 77 मामले सामने आए हैं, जिनमें 58 मामले सिर्फ हिंदपीढ़ी से मिले हैं। अब तक राज्य में COVID संक्रमण के कुल मरीज 105 हो गए हैं। इसे देखते हुए रांची जिले के एंट्री और एक्जिट पॉइंट पर विशेष निगाह रखी जा रही है। रांची में कुल 15 हॉटस्पॉट हैं और हिंदपीढ़ी को छोड़ अन्य 14 इलाकों को माइक्रो कंटेंमेंट जोन और बफर जोन बनाया गया है।
सरकार के निर्देश के बाद CRPF की एक कंपनी हिंदपीढ़ी इलाके में पहुंचकर फ्लैग मार्च कर रही है। इससे पहले जब CRPF के जवानों कंट्रोल रूम पहुंचे तो City SP रांची सौरभ ने उन्हें ब्रीफ किया और तमाम दिशा निर्देश जवानों को दिए, जिसमे ये भी बताया गया कि किस तरह जवान इस संक्रमित इलाके में अपनी ड्यूटी करें और क्या सावधानी बरतें, इसे लेकर विशेष निर्देश दिए। खासकर लोगों से कितनी दूरी मेंटेन करनी है, हाथों की किस तरह सफाई करनी है, इसे लेकर निर्देश दिया।
गौरतलब है कि अब तक झारखंड में 10681 सैम्पल का कलेक्शन किया गया है जबकि अब तक 9408 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इस जांच में राज्य में 105 पॉजिटिव केस मिले, तो 9303 सैम्पल जांच निगेटिव। राज्य में अभी कोरोना के 83 एक्टिव केस हैं। 19 कोरोना पीड़ित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि इलाज के क्रम में 3 मरोजों की मौत हो गई है। रांची के उपायुक्त ने बताया कि जिले में 5 जगहों पर प्राशसनिक फोकस ज्यादा है, जिनमें से हिंदपीढ़ी, बेड़ो, इटकी के साथ कांटाटोली के अलावा एक विक्षिप्त का मामला भी शामिल है, जिसके कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का प्रयास किया जा रहा है। उपयुक्त ने साफ किया कि बेड़ो इलाके में भी जमात से आए लोगों की वजह से स्थितियां बिगड़ीं।