पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को उनकी तेज गेंदबाजी के अलावा उनके सटीक बयानों के लिए भी जाना जाता है। मंगलवार को शोएब अख्तर ने उमर अकमल पर लगे बैन पर एक वीडियो यू-ट्यूब पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है। शोएब अख्तर ने दावा किया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर सट्टेबाजी को मंजूरी दी है।
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने वीडियो में खुलासा किया, ‘PCB ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के अधिकार IWT नाम की किसी कंपनी को दिये हैं। उन्होंने मंजूरी दी है कि ऑनलाइन मैच होंगे तो उसपर सट्टेबाजी हो सकती है। इस करार में लिखा था कि आप जुआ खेल सकते हैं। हमारे कानून और संविधान के मुताबिक आप जुआ नहीं खेल सकते। PCB ने कॉन्ट्रैक्ट में इसे मंजूरी दे दी। PCB से बहुत बड़ी गलती हुई है और उसने इस्लाम और संविधान की तौहीन की है। PCB दलील दे रहा है कि हमने देखा ही नहीं, ये क्या मजाक चल रहा है यहां। क्या PCB के अधिकारी अंधे हैं? कानूनी टीम रखी क्यों हैं, कुछ तो शर्म करो और खुदा का खौफ रखो।’ शोएब अख्तर ने आगे कहा, ‘PSL की सभी 6 टीम के मालिकों को भी नहीं पता कि हमारे मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी चल रही है। पाकिस्तान में अगर मैच फिक्सिंग बंद करना है जो जेल की सजा लाओ।’
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने वीडियो में PCB के कानून विभाग को घेरते हुए उसे नालायक और नीच बता दिया। उन्होंने कहा, ‘PCB का कानून विभाग गिरा हुआ और नालायक है। खासतौर पर फजल रिजवी हैं, पता नहीं कहां से आ जाता है। वो 10-15 सालों से PCB के साथ है और वो हर केस हारा है। एक केस तो मुझसे भी हारा है। उसने अफरीदी और यूनिस खान को भी अदालत में घसीटा था। हमेशा स्टार खिलाड़ियों की इज्जत होनी चाहिए। दो टके के वकीलों को कोई नहीं जानता। फजल रिजवी PCB से पैसे बनाता है, केस को उलझाता है और फिर हार जाता है।’