दिल्ली के कनॉट प्लेस में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, जांच में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

दिल्ली के कनॉट प्लेस में जिस जगह पर लावारिस बैग पड़ा हुआ था. उस जगह को पूरी तरह से सील कर दिया गया. दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी. लावारिस बैग को देखते हुए कनॉट प्लेस के एन ब्लॉक में आम लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई थी

दिल्ली के कनॉट प्लेस के N ब्लॉक में शनिवार को लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. कुछ ही देर में बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया. एन ब्लॉक में जिस जगह पर लावारिस बैग पड़ा हुआ था, उस जगह को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. आनन-फानन में दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर सुरक्षा व्यवस्था भी टाइट कर दी. पुलिस टीम ने कनॉट प्लेस के एन ब्लॉक में आम लोगों के आने-जाने पर भी रोक लगा दी थी.

वीकेंड के चलते कनॉट प्लेस में शनिवार को भीड़ देखी जा रही है. लावारिस बैग मिलने की घटना के बाद दिल्ली पुलिस और फायर की टीम ने मोर्चा संभाल लिया. मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ते ने लावारिस बैग की जांच-पड़ताल की. बम निरोधक दस्ते को लावारिस बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

लावारिह बैग में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि शनिवार दोपहर को कनॉट प्लेस के एन ब्लॉक में लावारिस बैग की जांच की गई. उसके अंदर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. ये बैग किसका है? इस चीज का पता लगाया जा रहा है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1