वर्ल्ड कप 2019 में भारत की हार के बावजूद रवि शास्त्री को एक बार फिर से टीम इंडिया का हेड कोच चुना गया । शास्त्री को कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने हेड कोच नियुक्त किया । अगले दो साल में 2020 और 2021 में आईसीसी के दो बड़े टी-20 टूर्नामेंट होने हैं । शास्त्री का नया कार्यकाल टी-20 विश्व कप-2021 तक होगा । बता दें कि रवि शास्त्री के हेड कोच रहते टीम इंडिया कभी भी कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी ।
रवि शास्त्री को टीम इंडिया का कोच दोबारा बनाए जाने पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है । सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा, ‘शास्त्री को हेड कोच के तौर पर अपना चयन सही साबित करने के लिए टीम इंडिया को बड़े टूर्नामेंट जितवाने होंगे ‘ ।
सौरव गांगुली ने कहा, ‘शास्त्री को टीम इंडिया को बड़े टूर्नामेंट जितवाने होंगे । वह पिछले पांच साल से टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. साथ ही उन्हें दो और सालों के लिए टीम इंडिया के कोचिंग की जिम्मेदारी मिली है ‘ ।
गांगुली ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में किसी को भी इतने लंबे समय तक टीम इंडिया की जिम्मेदारी मिली है । शास्त्री के पास दो टी-20 वर्ल्ड कप हैं और इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में भारत को उन्हें जीत दिलाने की जरूरत है’ ।
गांगुली उस क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का हिस्सा थे जिसने 2016 में अनिल कुंबले को टीम इंडिया के कोच के रूप में चुना था, इसके बाद विराट कोहली के साथ उनके संबंधों में खटास के बाद शास्त्री को टीम इंडिया का कोच बनाया गया । 2017 में भी गांगुली सीएसी के सदस्य थे ।