अंडरवाटर 80 KM स्पीड से दौड़कर मेट्रो रचेगी इतिहास

केंद्र सरकार साल 2021 तक कोलकाता में अंडर वाटर मेट्रो दौड़ने की तैयारी में है । दरअसल, इंडियन रेल के अंतर्गत कार्य करने वाली कोलकाता मेट्रो ने देश की पहली ऐसी ट्रांसपोर्ट टनल बनाई है जो नदी के अंदर से होकर गुजरेगी । देश की पहली अंडर वाटर टनल कोलकाता में हुगली नदी के नीचे बन रही है ।

वैसे कोलकाता में ही सबसे पहले मेट्रो रेल की शुरुआत की गई थी ।अब कोलकात में सबसे पहले पानी के अंदर मेट्रो चलाने की तैयारी चल रही है । इस मेट्रो को कोलकाता में हुगली नदी के नीचे से गुजारा जाएगा, जिसके लिए रेलवे ने तैयारियां पूरी कर ली हैं ।

इस ट्रेन को चलाने के लिए खास सुरंग बनाई गई है जो 520 मीटर लंबी और करीब 30 फुट गहरी होगी । मिल रही जानकारी के मुताबिक मेट्रो नदी की तलहटी से 13 मीटर दौड़ेगी । प्रत्येक टनल का भीतरी व्यास साढ़े 5.55 मीटर तथा दीवार की मोटाई 275 मिलीमीटर है ।

कोलकाता मेट्रो की यह ट्रेन सॉल्ट सेक्टर 5 से हावड़ा मैदान के बीच 16 किलो मीटर का सफर तय करेगी । मेट्रो के पहले फेस को जल्द ही कोलकाता की जनता के लिए चालू कर दिया जाएगा, जिसमें वह अपनी इस खास यात्रा को अनुभव कर पाएंगे । ट्रेन को पानी के रिसाव से सुरक्षा देने के लिए 4 हाईटेक सुरक्षा कवच सुरंग के भीतर लगाए गए हैं । जानकारी के मुताबिक इस सुरंग को पार करने में कोलकाता मेट्रो को सिर्फ एक मिनट का वक्त लगेगा ।

इस प्रोजेक्ट पर साल 2009 से काम चल रहा है, और अब उम्मीद की जा रही है कि 2021 में इस पर ट्रेन दौड़ने लगेगी । कोलकाता मेट्रो रेल के दूसरे चरण की परियोजना जापान के सहयोग से पूरी की जा रही है । इस सुरंग में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो ट्रेन दौड़ पाएगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1