जल रहे हैं उत्तराखंड के जंगल, आग की लपटों में धधक रही है देवभूमि, नैनीताल से लेकर बागेश्वर तक उठी लपटें

Uttarakhand Forest Fire: पुलिस ने द्वीट कर कहा, ‘उत्तराखंड में पौडी पुलिस ने पौडी के जंगलों में लगी आग पर काबू पा लिया. वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’ इसके अलावा पुलिस ने जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई युवकों को गिरफ्तार किया है.

गर्मी की शुरुआत होते ही उत्तराखंड के अलग- अलग इलाकों के जंगलों में आग की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में अल्मोड़ा नगर के पातालदेवी के पास लगी आग तेजी से आबादी की तरफ बढ़ रही है. हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पा लिया. अगर समय रहते आग को नहीं बुझाया जाता तो इसके चलते कई सरकारी संस्थान और लोगों के आवास जलकर राख हो जाते. वहीं पौडी गढ़वाल क्षेत्र में लगी आग पर पुलिस ने जानकारी देते हुए द्वीट किया है.

पुलिस ने द्वीट कर कहा, ‘उत्तराखंड में पौडी पुलिस ने पौडी के जंगलों में लगी आग पर काबू पा लिया. वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’ इसके अलावा पुलिस ने जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई युवकों को गिरफ्तार किया है. पौड़ी पुलिस ने 5 लोगों को वहीं बागेश्वर में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आग लगाने के अभी तक 129 मामले दर्ज किए गए हैं. 23 मामलों में 29 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया गया है

आग की घटनाओं से कई जंगल जलकर खाक हो गए हैं. उत्तराखंड के कुमाऊं से गढ़वाल तक जंगल इन दिनों जल रहे हैं. करीब एक महीन में 600 से ज्यादा फॉरेस्ट फायर की घटना सामने आई है. नैनीताल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया है. आग बुझाने के लिए वन विभाग, सेना, पुलिस, पीआरडी के जवानों को तैनात किया गया है. नैनीताल, अल्मोड़ा में सैन्य प्रतिष्ठानों तक आग की लपटें पहुंच चुकी हैं. कई रिहायशी इलाकों के करीब भी आग पहुंची हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1