कोरोना मरीज ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौके पर मौत

इस वक्त की बड़ी खबर एम्स पटना (AIIMS Patna) से है, जहां 21 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona positive patients) ने अचानक तीसरी मंजिल से कूद कर खुदकुशी (Suicide) कर ली है। मरीज की मौत के बाद एम्स प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है। खुदकुशी करने वाले मरीज की पहचान बिहटा के रोहित कुमार के तौर पर की गई है।

एम्स के नोडल ऑफिसर डॉ संजीव की मानें, तो बिहटा का मरीज रोहित कुमार 2 दिन पहले एम्स आया था, उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। डॉ. संजीव के मुताबिक, उसकी हालत में लगातार सुधार देखा जा रहा था, लेकिन अचानक उसने किस वजह से खुदकुशी कर ली, ये फिलहाल कहना मुश्किल है। डॉ संजीव ने यह भी कहा कि कोरोना पॉजिटिव कई ऐसे मरीज मिले हैं, जो पहले से डिप्रेशन में थे। कुछ मरीज पॉजिटिव की पुष्टि के बाद डिप्रेशन में चले जाते हैं और आत्महत्या करने वाले अधिकतर मरीज डिप्रेशन के शिकार होते हैं। गौरतलब है कि राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव 5 मरीजों ने सुसाइड की है। इससे पहले भी एम्स में एक मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1