Weather Forecast

मौसम का बदला मिजाज,जानिए किन राज्यों में होगी बरसात

उत्तर भारत सहित देश के कई इलाकों में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते लगातार यर बदलाव आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में ठंडी तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं, आसमान में बादल भी छाए हुए हैं। दिल्ली के न्यूनतम Temperature भी बढ़ोतरी के साथ 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ताजा जानकारी के मुताबिक, IMD ने राजधानी दिल्ली में दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।

राजस्थान में बारिश के बाद बदला मौसम का मिजाज
बता दें कि दिल्ली में 25 फरवरी को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो उस माह का सर्वाधिक Temperature था। उधर, राजस्थान में भी Weather बदल गया है। दिनभर बादलों की आवाजाही के बाद शाम होते-होते राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में कहीं बूंदाबांदी हुई तो कई बादल जमकर बरसे, जिसके चलते पिछले कई दिनों से Temperature में लगातार हो रहे इजाफे के बाद मौसम ठंडा हो गया है।


बादलों की आवाजाही के साथ हो सकती है बूंदाबांदी

जम्मू कश्मीर के पास विकसित पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, यहां पर बुधवार से बादलों की आवाजाही हो सकती है। अगले दो-तीन दिन प्रदेश में बूंदाबांदी की उम्मीद है। मौसम केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता की माने तो जम्मू कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ विकसित हो रहा है, जिसके चलते गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। बताया गया है कि 12 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी व बौछारें भी पढ़ सकती हैं।


बिहार में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना

वहीं बिहार में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर भी देखने को मिल सकता है। बिहार के कुछ जिलों में आंधी-तूफान एवं गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। दक्षिणी और मध्य बिहार में अभी से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं। आइएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जुमई में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की अधिक संभावना बनी हुई है।

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड में बारिश का अलर्ट

उधर, देश के उत्तर पूर्वी राज्यों के अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया कि 11 से 13 मार्च 2021 तक उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में हल्की बारिश हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1