राहुल के भाषण ‘देश में हिंदुओं का राज लाना होगा’ पर भड़के ओवैसी, कहा- भारत सभी धर्मों के लोगों का है

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जयपुर में दिये गए भाषण की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत हिंदुओं का देश है, हिंदुत्ववादियों का नहीं. इसके साथ ही ओवैसी ने सवाल पूछा कि 2021 में हिंदुओं को गौरवान्वित करना एक धर्मनिरपेक्ष एजेंडा कैसे हो सकता है,

ओवैसी ने ट्वीट किया, “राहुल और कांग्रेस ने हिंदुत्व के लिए जमीन तैयार की. अब वे बहुसंख्यकवाद को काटने की कोशिश कर रहे हैं. हिंदुओं को सत्ता में लाना 2021 में एक धर्मनिरपेक्ष एजेंडा है. वाह! भारत सभी भारतीयों का है. अकेले हिंदुओं का नहीं. भारत सभी धर्मों के लोगों का है और उनका भी है जो किसी मजहब में विश्वास नहीं रखते.”

हिंदू और हिंदुत्व के बीच एक अलग रेखा खींचते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को जयपुर में ‘महंगाई हटाओ रैली’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश में हिंदुत्ववादियों का राज है हिंदुओं का नहीं. उन्होंने कहा कि हिंदुत्ववादियों को बेदखल कर देश में हिंदुओं का राज लाना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह हिंदू हैं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं.

राहुल ने कहा, “महात्मा गांधी हिंदू… गोडसे हिंदुत्ववादी. फर्क क्या होता है? फर्क मैं आपको बताता हूं. चाहे कुछ भी हो जाए हिंदू सत्य को ढूंढता है. मर जाए, कट जाए, पिस जाए, हिंदू सच को ढूंढता है. उसका रास्ता सत्याग्रह है. पूरी जिंदगी वह सच को ढूंढने में निकाल देता है.”

कांग्रेस नेता ने कहा कि महात्मा गांधी ने पूरी जिंदगी सच को ढूंढने में बिता दी और अंत में एक हिंदुत्ववादी ने उनकी छाती में तीन गोलियां मारी. हिंदुत्ववादी अपनी पूरी जिंदगी सत्ता को खोजने में लगा देता है. उसे सिर्फ सत्ता चाहिए और उसके लिए वह कुछ भी कर देगा. …. उसका रास्ता सत्याग्रह नहीं उसका रास्ता सत्ताग्राह है.

1 thought on “राहुल के भाषण ‘देश में हिंदुओं का राज लाना होगा’ पर भड़के ओवैसी, कहा- भारत सभी धर्मों के लोगों का है”

  1. Pingback: राहुल के भाषण ‘देश में हिंदुओं का राज लाना होगा’ पर भड़के ओवैसी, कहा- भारत सभी धर्मों के लोगों का ह

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1