Omicron Cases in India

8 राज्यों तक पहुंचा Omicron वैरिएंट,केरल,आंध्र प्रदेश,महाराष्‍ट्र,चंडीगढ़ और कर्नाटक में मिले नए मामले

देश में कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है। बावजूद इसके ओमिक्रोन (Omicron) के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। आंध्र प्रदेश में ओमिक्रोन का पहला केस सामने आया है। इसके अलावा केरल, नागपुर, चंढ़ीगढ़ और कर्नाटक में भी ओमिक्रोन (Omicron) के नए मामले पाए गए हैं। नए संक्रमितों के साथ देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्‍या बढ़कर 38 हो गई है।

देश में ओमिक्रोन के मामले
महाराष्ट्र 18,राजस्थान 9,कर्नाटक 3,,गुजरात 3,दिल्ली 2,आंध्र प्रदेश 1,चंडीगढ़ 1,केरल 1

आंध्र प्रदेश में आयरलैंड से पहुंचे एक विदेशी यात्री में ओमि‍क्रोन (Omicron) की पुष्टि हुई है। राज्य में ओमिक्रोन (Omicron) का यह पहला मामला है। 34 वर्षीय शख्‍य पहले मुंबई पहुंचा था जिसकी कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। बाद में 27 नवंबर को उसे विशाखापत्तनम जाने की अनुमति मिल गई। विजयनगरम में दूसरी बार आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
जीनोम जांच के लिए उसके नमूने को हैदराबाद भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट में ओमिक्रोन (Omicron) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस शख्‍स में संक्रमण के लक्षण नहीं थे। आंध्र प्रदेश के अधिकारियों के मुताबिक राज्य में आए और संक्रमित पाए गए 15 विदेशी यात्रियों के नमूने जीनोम सिक्‍वेंसिंग के लिए हैदराबाद भेजे गए हैं। इसमें से 10 की रिपोर्ट मिल चुकी है जिनमें से एक में ओमिक्रोन वायरस पाया गया है।


वहीं कर्नाटक में रविवार को ओमिक्रोन (Omicron) का तीसरा केस मिला। 34 वर्षीय शख्‍स दक्षिण अफ्रीका से आया था और कोरोना (CORONA) से संक्रमित पाया गया। संक्रमित व्‍यक्ति का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके प्राथमिक संपर्क में 5 लोग जबकि द्वितीयक संपर्क में 15 लोगों के आने की सूचना है। इन सभी के नमूने जीनोम जांच के लिए संबंधित प्रयोगशालाओं को भेजे गए हैं।

इस बीच विदेश से अपने रिश्तेदारों से मिलने चंडीगढ़ पहुंचा एक 20 वर्षीय युवक ओमिक्रोन (Omicron) से संक्रमित पाया गया है। चंड़ीगढ़ में ओमिक्रोन (Omicron) से किसीके संक्रमित होने का यह पहला केस है। युवक इटली में रह रहा था और हाल ही में अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था। युवक में संक्रमण के लक्षण नहीं थे। उसके परिवार के सात सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है। युवक 22 नवंबर को भारत आया था।


महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को कोरोना (CORONA) के उच्‍च संक्रामक नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) का पहला मामला सामने आया। एक अधिकारी के हवाले से बताया कि पश्चिम अफ्रीकी देश से लौटा 40 वर्षीय शख्‍स ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया। इसके साथ ही महाराष्‍ट्र में ओमिक्रोन (Omicron) के मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। इस शख्‍स के संपर्क में आए लोग संक्रमित नहीं पाए गए हैं। मरीज की हालत स्थिर है और डाक्‍टर उस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1