National Coalition of STD Directors

Monkeypox: अमेरिका में लोगों से सावधानी बरतने की अपील,कम हो रहा है मंकीपाक्स का प्रकोप

Monkeypox: अमेरिका में हाल ही के सप्ताह के दौरान मंकीपाक्स (Monkeypox) के मामलों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आई है। सितंबर के पहले सप्ताह में इसके दर्ज मामलों की संख्या लगभग आधी है। मालूम हो कि अमेरिका में एक माह पहले मंकीपाक्स (Monkeypox) के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई थी। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। अमेरिकी समाचार चैनल के मुताबिक, इस जानलेवा वायरस से कई लोगों की मौत हो गई है। हाल ही में लास एंजिल्स (Los Angeles) के काउंटी निवासी की मृत्यु हो गई थी, जिससे पता चलता है कि अमेरिका में अभी भी इसका प्रकोप जारी है।


मामलों में कमी की उम्मीद
एसटीडी निदेशकों के राष्ट्रीय गठबंधन ( National Coalition of STD Directors) के कार्यकारी निदेशक डेविड हार्वे ने एक सम्मेलन में कहा कि मंकीपाक्स (Monkeypox) के मामलों की संख्या में कमी होने की कुछ उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि हमें अभी भी इसके प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए अपने प्रयास को और अधिक बढ़ाना है। इस वायरस से संबंधित कई ऐसे प्रश्न हैं जिनका अभी जवाब नहीं मिला है। यह वायरस अमेरिका में अपने आप को एक अलग तरीके से ही पेश कर रहा है।


लास एंजिल्स में मंकीपाक्स से हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि लास एंजिल्स (Los Angeles) में इस जानलेवा वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और लास एंजिल्स (Los Angeles) काउंटी अधिकारी इस वायरस से दूसरी मौत को देख रहे हैं। काउंटी के जन स्वास्थ्य विभाग की मुख्य चिकित्सा निदेशक रीता सिंघल ने बताया कि मौत किस वजह से हुई है इस बारे में जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक जांच के दौरान कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, मंकीपाक्स (Monkeypox) से अब तक 52,997 लोग संक्रमित हो गए हैं। पिछले सप्ताह दर्ज किए गए इसके मामलों में 70.7 प्रतिशत मामले अमेरिका, जबकि 28.3 प्रतिशत मामले यूरोप से आए हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1