Terrorist attack

घाटी में कश्मीरी पंडितों पर फिर हमला, 1 व्यक्ति की मौत, अन्य घायल

जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी है। शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जिसमें एक की मौत एवं एक व्यक्ति घायल है। कश्मीर जोन की पुलिस के मुताबिक दोनों व्यक्ति राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आतंकियों ने शोपियां के चोटीपुरा इलाके में एक सेब के बगान में गोलीबारी कर पंडितों को निशाना बनाया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान सुनील कुमार भट्ट के रूप में कई गई है जबकि घायल उनके भाई का नाम पिंटु कुमार है। इस हत्या के बाद आसपास के लोगों में भारी गुस्सा है और मृतक के घर पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ शोपियां जिले के चोटीपुरा में सेब के एक बाग में आतंकवादियों ने नागरिकों पर हमला किया। उनकी गालीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी की गई है। विस्तृत जानकारी जल्द मुहैया कराई जाएगी।’’


कश्मीर घाटी में पिछले एक हफ्ते में आतंकवादियों ने हमले बढ़ा दिए हैं। नौहट्टा में रविवार को एक पुलिसकर्मी और पिछले हफ्ते बांदीपुरा में 1 प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी गई थी। बडगाम और श्रीनगर जिले में सोमवार को 1 ग्रेनेड हमले किए गए थे। पिछले 2 दिनों में 2 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं। इसके अलावा एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं। सोमवार को भी आतंकियों ने बडगाम जिले के चदूरा इलाके में दो ग्रेनेड हमले किए थे। इस हमले में भी अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया गया था।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1