Ganga Dussehra 2022

Ganga Dussehra 2022: गंगा दशहरा के दिन बन रहे 4 महायोग! ये एक काम करने से खुलेंगे किस्‍मत के बंद दरवाजे

गंगा दशहरा ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन गंगा नदी धरती पर अवतरित हुई थीं. इस साल 9 जून को गंगा दशहरा मनाया जाएगा. मान्‍ध्‍यता है कि गंगा नदी में स्‍नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं. गंगा नदी की पवित्रता व्‍यक्ति के सारे पाप धो देती है. इसलिए व्रत-त्‍योहार समेत सारे खास मौकों पर गंगा नदी में स्‍नान करने की परंपरा है.

गंगा दशहरा पर 4 बेहद शुभ योग
साल 2022 का गंगा दशहरा कई मायनों में खास है. इस बार मां गंगा के अवतरण दिवस के दिन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बेहद शुभ और खास है. इस कारण गंगा दशहरा के दिन 4 शुभ योग बन रहे हैं. ग्रहों का ऐसा संयोग विरले ही बनता है. इस कारण इस बार गंगा दशहरा के दिन स्‍नान-दान-पुण्‍य अवश्‍य करें.

गंगा दशहरा के दिन सूर्य और बुध ग्रह वृष राशि में रहकर बुधादित्‍य योग बनाएंगे. इसके अलावा इस दिन रवि योग भी बन रहा है. इस दिन हस्‍त नक्षत्र रहेगा. गंगा नदी का अवतरण हस्‍त नक्षत्र में ही हुआ था. इस नक्षत्र में किए गए काम बेहद शुभ फल देते हैं. इसके अलावा व्‍यतिपात योग और सफलता योग भी बन रहे हैं.

गंगा दशहरा पर स्नान मुहूर्त
गंगा दशहरा 2022 की दशमी तिथि 9 जून 2022, गुरुवार को सुबह 08:23 बजे से 10 जून, शुक्रवार को सुबह 07:27 बजे तक रहेगी. इस दौरान गंगा स्‍नान करना बहुत शुभ रहेगा. यदि ऐसा संभव न हो तो गंगाजल मिश्रित पानी से स्‍नान करें.

गंगा दशहरा पर दान करें ये चीजें
गंगा दशहरा पर गंगा नदी में स्‍नान करने के अलावा दान जरूर करें. बिना दान के कोई पूजा-पाठ, पुण्‍य कार्य अधूरा ही रहता है. इस दिन खरबूजा, सत्तू, शरबत, फूल, दीया, पान, इत्र, पंखा, जौ और तिल आदि का दान करना बहुत शुभ होता है. इसके अलावा गरीबों को भोजन कराएं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1