Covid 19 In India

GOOD NEWS : कोरोना के नए केस में थोड़ी गिरावट, बीते 24 घंटे में मिले 3,714 नए मरीज, 7 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 3714 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल 4518 नए मामले दर्ज किए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस की कुल संख्या बढ़कर 26,976 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 7 कोरोना मरीजों की जान चली गई, जिसे मिलाकर कुल मौत का आंकड़ा 5,24,708 पहुंच गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2,513 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. इसे मिलाकर देश में अब तक 4,26,33,365 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

इससे पहले 5 जून को 4,518 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 05 जून को 4,270 नए मामले सामने आए थे, जबकि 04 जून को 3,962 नए मामले सामने आए थे. वहीं 1 जून को 2,745 और 2 जून को 3,712 मामले दर्ज किए गए थे. 4 जून को सबसे ज्यादा 26 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो गई थी. आंकड़ों के हिसाब से देश में अब कुल एक्टिव मामलों की दर 0.06 फीसदी है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 194,27,16,543 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिसमें से कल 13,96,169 खुराकें दी गईं. भारत में टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को हुई थी.

जून के पहले सप्ताह में कोरोना के मामले में हुई बढ़ोत्तरी
पिछले सप्ताह देश में 25,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए. यह आंकड़ा पिछले 3 महीनों में सबसे अधिक है. लेकिन राहत की बात है कि मृत्यु दर कम बनी ही है. 30 मई से 5 जून के बीच सबसे ज्यादा केरल और महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले सामने आए. इस दौरान देश में 25,300 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए. साथ ही 10 राज्यों में कोविड-19 के मामलों में तेजी देखी गई है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1