कोमा में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी, अगले 48 घंटे अहम

छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत जोगी (74) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। अजीत जोगी कोमा में हैं और डॉक्टर्स के अनुसार अगले 48 घंटे उनके लिए बहुत अहम हैं, फिल्हाल उन्हें बेंटिलेटर पर रखा गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी को एक दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें तुरंत रायपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां 8 डॉक्टर्स की एक स्पेशल टीम उन पर नजर बनाए हुए है।

डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को चिंताजनक बताते हुए रविवार सुबह मेडिकल बुलेटिन जारी किया, जिसमें बताया गया कि अलगे 48 घंटे काफी अहम हैं। 

अजीत जोगी की तबियत बिगड़ने के पीछे डॉक्टर्स ने कारण बताया कि कुछ देर तक सांस ना ले पाने के कारण जोगी के मस्तिष्क में ऑक्सीजन नहीं गई, इस वजह से दिमाग के संभावित नुकसान पहुंचा है। अभी की स्थिति में जोगी के मस्तिष्क में न्यूरोलॉजिकल गतिविधियां लगभग न के बराबर हैं। सरल शब्दों में कहें तो जोगी कोमा में हैं। उन्हें वेंटिलेटर के जरिए सांस दी जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1