कोरोना वायरस (Corornavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए इन दिनों देश भर में लॉकडाउन (Lockdown) लागू है। लॉकडाउन का तीसरा फेज 17 मई को खत्म हो रहा है। Lockdown को बढ़ाने को लेकर सरकार ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि अगर इसे बढ़ाया जाता है तो फिर क्या पहले के मुकाबले ज्यादा छूट मिलेगी। ऐसे संकेत मिल रहे हैं देश में आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के लिए सरकार कुछ नए कदम उठा सकती है।
हमारे मुताबिक अगर लॉकडाउन(Lockdown) को बढ़ाया जाता है तो फिर इस बार कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। Lockdown के मौजूदा फेज में किसी भी इलाके में कोरोना के ज्यादा केस आने के चलते पूरे जिले को रेड जोन में डाल दिया जाता है। लेकिन इस बार ऐसी योजना बनाई जा रही है कि पूरे जिले को रेड जोन घोषित न कर सिर्फ उन इलाकों को इस दायरे में रखा जाएगा जहां कोरोना के मरीज हैं। कहा जा रहा है कि कोरोना के चलते पैदा हुए आर्थिक संकट को कम करने के लिए कंटेनमेंट जोन्स के बाहर आर्थिक गतिविधियों को मंजूरी दी जा सकती है।
सरकार ने Lockdown के तीसरे चरण में ग्रीन जोन वाले इलाके में कई छूट दी है। इसके बावजूद निर्माण कार्यों में कोई नहीं आ रही है। दरअसल, प्रवासी मजदूरों के लगातार वापस लौटने की वजह से इन सेक्टरों में भारी दिक्कत आ रही है। इसके अलावा मैनुफैक्चरिंग नहीं शुरू हो पाने से माल की ढुलाई में भी तेजी देखने को नहीं मिली है।