Farmer’s Protest Updates: केंद्र के कृषि कानून (Farm Laws) के खिलाफ किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। देशभर में जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच किसान संगठनों और सरकार के बीच कानून पर बने गतिरोध को सुलझाने के लिए आज तीसरे दौर की बातचीत होगी। हजारों की संख्या में किसान दिल्ली और उसकी सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। चिल्ला बॉर्डर (दिल्ली नोएडा लिंक रोड) पर विरोध प्रदर्शन में बैठे एक किसान ने कहा, “यदि केंद्र सरकार के साथ आज की बातचीत पर कोई ठोस नतीजे नहीं निकलते हैं तो हम संसद का घेराव करेंगे।” किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं।
बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में हाल के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 10 दिन से जारी है। उन्होंने कहा कि“हम उम्मीद कर रहे हैं कि केंद्रीय नेतृत्व के साथ आज की बैठक सकारात्मक होगी। हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक सरकार हमारी मांगों पर सहमत नहीं हो जाती. हम आंदोलन को बड़ा बना देंगे।