देश में कोरोना का कहर अपने चरम पर है सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र और गुजरात ही हैं।गुजरात में भी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बता दे यहां पर 7 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस हैं। गुजरात में अहमदाबाद कोरोना का केंद्र बना हुआ है। 300 से ज्यादा लोग अब तक कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। पूरे अहमदाबाद जिले में 5200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह ने एक अहम फैसला लिया है जिसके अनुसार दिल्ली के एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया और डॉ मनीष सुर्जा को अहमदाबाद भेजा गया है। ये दोनों ही अहमदाबाद के सिविल अस्पताल का एसवीपी अस्पताल का दौरा करने के साथ साथ स्थिती का जायजा लेगें। वहीं हालात पर काबू पाने के लिए जरूरी दिशानिर्देश भी देगें।
आपको बता दें गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 390 नए केस सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 7,403 हो गए हैं। वहीं महज 24 घंटों में यहां 24 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। जिसके बाद मृतकों की संख्या भी बढ़कर 449 हो गई है। राहत की बात ये है कि कुल 163 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई। वहीं अब तक गुजरात में कुल 1,872 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। साथ ही 5,082 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।
आपको बता दें देश में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन-दुगनी रात चौगुनी बढ़ रही है। बीते 8 मई तक देश में कुल कोरोना पॉजिटिस का आंकड़ा 56 हजार से ज्यादा हो चुकी है। वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है बता दें अब तक 1886 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 16 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं।