China is mother of virus

कोरोना के बाद अब चीन का एक और कैट क्यू वायरस हमला करने को तैयार

चीन से आए Coronavirus से भारत समेत पूरी दुनिया अभी पूरी तरह निपट भी नहीं पाई है कि देश में एक और चीनी वायरस Cat Q Virus की मौजूदगी के संकेत मिलने से विज्ञानियों की चिंता बढ़ गई है। ICMR के अनुसार कैट क्यू वायरस से तेज बुखार, मेनिनजाइटिस, और पैड्रियाट्रिक इंसेफ्लाइटिस की समस्या पैदा हो सकती है।


भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान पुणे के सात विज्ञानियों ने बताया कि चीन और वियतनाम में क्यूलेक्स मच्छरों और सुअरों में Cat Q Virus पाया जाता है। भारत में भी क्यूलेक्स मच्छर की प्रजाति का विस्तार होने से इस मच्छर से सीक्यूवी के खतरे की आशंका पैदा हो गई है।

विज्ञानियों ने कहा कि चीन में क्यूलेक्स और वियतनाम के सुअरों में सीक्यूवी की मौजूदगी से इस बात की पूरी आशंका है कि अन्य एशियाई देशों में भी यह वायरस सक्रिय हो सकता है। विज्ञानियों ने बताया कि कई राज्यों के 883 नमूनों की जांच में दो नमूनों में इस वायरस की एंडीबाडी पाई गईं। इससे जाहिर है कि कम से कम दो लोग कभी न कभी इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि जांच के दौरान किसी व्यक्ति के शरीर में यह वायरस नहीं पाया गया।

विज्ञानियों के अनुसार दो नमूनों में इस वायरस की एंटीबाडी और मच्छरों में सीक्यूवी के बढ़ने की रफ्तार से यह वायरस खतरा पैदा कर सकता है। इंडियन जर्नल आफ मेडिकल रिसर्च के जून अंक में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार Cat Q Virus के संभावित खतरे को समझने के लिए मनुष्य और सुअरों के और नमूनों को लेकर उन्हें परखने की जरूरत है।

भारतीय संदर्भ में मच्छरों की कुछ खास प्रजातियां जैसे एई-एजिप्टी, सीएक्स-क्विनक्यूफैसिटस और सीएक्स-ट्राइटेनियोंहिंचस, सीक्यूवी को लेकर बहुत संवेदनशील हैं। एक विज्ञानी के अनुसार सीक्यूवी इन मच्छरों के जरिये मानव शरीर में आसानी से पहुंच सकता है।

आइसीएमआर के अनुसार घरेलू सुअर प्राथमिक स्तनपायी पशु है जिसमें यह वायरस पाया गया है। वहीं चीन के सुअरों में इस वायरस की एंटीबाडी पाई गई हैं। इससे साबित होता है कि Cat Q Virus ने स्थानीय स्तर पर एक प्राकृतिक चक्र विकसित कर लिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1