UPPSC PCS ACF RFO 2020 pre exam

जानें कब से शुरू है PCS की प्रारंभिक परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पीसीएस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर को कराएगा। इसी के साथ वन विभाग की ACF-RFO 2020 की भी प्रारंभिक परीक्षा होगी। आयोग दोनों प्रारंभिक परीक्षाएं एक साथ कराता आ रहा है, जबकि मुख्य परीक्षा अलग होती है। प्रदेश के 19 जिलों में दोनों परीक्षाओं के केंद्र तय किए गए हैं, आयोग ने मंगलवार शाम वेबसाइट पर प्रवेशपत्र अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) यानी PCS परीक्षा 2020 व सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) यानी ACF-RFO परीक्षा 2020 का विज्ञापन 21 अप्रैल को जारी करके ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि Corona संक्रमण की वजह से परीक्षा की तारीखों में बदलाव करना पड़ा। अब यह परीक्षा 11 अक्टूबर रविवार को होगी।


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS व एसीएफ-आरएफओ 2020 की भी प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिये हैं। इसे पंजीकरण नंबर व जन्म तारीख के आधार पर डाउनलोड किया जा सकता है। तय परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी दो फोटो व ID प्रूफ की मूल व छायाप्रति लेकर पहुंचे।


परीक्षा का समय
पूर्वान्ह : 9.30 से 11.30 बजे
अपरान्ह : 2.30 से 4.30 बजे
इन जिलों में होगी परीक्षा : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मीरजापुर, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी व मथुरा।


भर्ती में बढ़ेंगे और पद –
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS 2020 के लिए 252 व ACF-RFO के 12 सहित कुल 264 पदों के लिए आवेदन मांगा था। नियम है कि प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने तक विभागों से अधियाचन मिलने पर पद बढ़ जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद विभागों से अधियाचन मिलना शुरू हो गया है, ऐसे में पद बढ़ना तय है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1