बंगाल का दंगल: हेमंत, तेजस्वी के बाद अब Akhilesh भी बढ़ायेंगे ममता की मुश्किलें, पांच सीटों पर किया दावा

बंगाल चुनाव 2021 से पहले ममता बनर्जी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव की पार्टी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बंगाल चुनाव लड़ने की बात कही है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसके लिए बंगाल के CM को पत्र भी लिखा है। सपा अध्यक्ष ने अपने पत्र में बंगाल विधानसभा चुनाव में पांच सीटों की मांग की है।

बता दें कि इससे पहले, अखिलेश यादव बंगाल चुनाव को लेकर पहले ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को समर्थन दिया था। अखिलेश ने इसके लिए बयान भी जारी किया था, लेकिन चुनाव से ठीक पहले अखिलेश के इस कदम से टीएमसी हाईकमान की टेंशन बढ़ा दी है।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा CM ममता बनर्जी को लिखी गयी चिठ्ठी के बाद अर्से से शांत पड़े राज्य के समाजवादी वर्कर्स हरकत में आ गये हैं। समाजवादी पार्टी के केंद्रीय नेता भी पश्चिम बंगाल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए राजनीतिक कार्यक्रमों में जुट गये हैं। इस कड़ी में पार्टी एक के बाद एक राजनीतिक कार्यक्रम और सभाएं कर रही हैं। पहले कोलकाता, फिर हावड़ा और रामपुरहाट होते हुए समाजवादी पार्टी का राजनीतिक कार्यक्रम मुर्शिदाबाद में हुआ।

मुर्शिदाबाद में समाजवादी पार्टी की महिला शाखा की बैठक भी हुई। बैठक में सपा के केंद्रीय व प्रदेश के नेताओं ने राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी के हित में जी-जान से जुटने की बात कहते हुए संकेत दिया कि वे इस बार BJP को रोकने के लिए तृणमूल कांग्रेस के साथ जाने का मन बना रहे हैं। मुर्शिदाबाद पार्टी दफ्तर में हुई इस बैठक में सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव, प्रदेश सपा युवजन सभा के अध्यक्ष हबीबुर्र रहमान खान, तुषार चटर्जी व ताजिदा बीबी खातून ने लोगों को संबोधित किया।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को पत्र लिखकर उनसे कहा था कि राज्य में BJP को हराने के लिए वह जो संकल्प ली हैं, उसमें उनकी पार्टी उनके साथ है। लिहाजा वह 5 सीटों पर राज्य में अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है। इसके लिए उन्होंने ममता बनर्जी से पांच सीटों की भी मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1