पीएम मोदी की रैली के बाद हो सकती है Bengal Election 2021 Date की घोषणा

पश्चिम बंगाल में एसेंबली इलेक्शन को लेकर सुगबुगाहट तेज होते जा रही है, वहीं बंगाल चुनाव की तारीख को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। अब बताया जा रहा है कि बंगाल में चुनाव का एलान 22 फरवरी के बाद ही किया जा रहा है। बता दें कि बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होना है, जिसकी तैयारी निर्वाचन आयोग की तरह से पूरी कर ली गई है।

राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा के मुताबिक 22 फरवरी को PM नरेंद्र मोदी की बंगाल में रैली है। बताया जा रहा है कि बंगाल में मोदी की रैली के बाद ही चुनाव की तारीख का एलान संभावित है। हालांकि अभी तक आयोग की ओर से इलेक्शन डेट (Bengal Election Date)) को लेकर कोई संकेत नहीं दिया गया है।

बीते दिनों राज्य की CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी चुनावी रैली में बंगाल इलेक्शन की डेट को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को अलर्ट कर चुकी है। ममता ने मालदा की रैली में कार्यक्रताओं से अपील करते हुए कहा कि दो से तीन दिन में चुनाव की घोषणा हो जाएगी। इसलिए आप सभी लोग अलर्ट हो जाएं।

इधर, बंगाल चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन भी पूरी तैयारी में लगी हुई है। ECI ने बीते दिनों एडिशनल सीईओ की नियुक्ति की। वहीं मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा बंगाल के DGP और CS से मुलाकात भो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस बार चुनाव से संबंधित कई बदलाव किए गए हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1