तमिलनाडु में बस व ट्रक की टक्कर में 19 की मौत

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में अविनाशी शहर में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां केरल राज्य परिवहन की बस व ट्रक की जोरदार टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में 14 पुरुष व 5 महिलाएं शामिल हैं।

वहीं PM मोदी की ओर से PMO ने ट्वीट कर कहा, ‘तमिलनाडु के तिरुप्पूर जिले में बस दुर्घटना से बेहद दुखी हूं। दुःख की इस घड़ी में, मेरे विचार और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।’

बस कर्नाटक के बेंगलुरु से केरल के एर्नाकुलम जा रही थी। इस बीच एक ट्रक कोयम्बटूर-सलेम हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रहा था। वहीं सुबह करीब 4.30 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बस में 48 यात्री सवार थे।

अविनाशी टाउन के उप तहसीलदार ने बताया कि अविनाशी शहर के पास बस व ट्रक की टक्कर में 14 लोगों और 5 महिलाओं सहित 19 लोगों की मौत हो गई। बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। शवों को तिरुपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।

तमिलनाडु के CM कार्यालय ने बताया कि CM पिनाराई विजयन ने पलक्कड़ के जिला कलेक्टर को दुर्घटना के पीड़ितों को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। मृतकों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। केरल के परिवहन मंत्री ए के ससीन्द्रन ने कहा कि केरल राज्य सड़क परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। केएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक इसकी जांच करेंगे और रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=jjiLbfpf2aI&t=108s

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1