Bihar Assembly Election

बिहार का रण: कोई दबा दे यह संभव नहीं-चिराग पासवान , जानें एनडीए में कहा फंस गया पेंच

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज एनडीए के लिए अहम दिन है। माना जा रहा है कि NDA इसके बाद सीटों के बंटवारे की घोषणा कर देगा। इस बीच गठबंधन के तीसरे घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी के अध्‍यक्ष Chirag Paswan को मनाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। चिराग से अमित शाह भी बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे Chirag Paswan झ़ुकने के लिए तैयार नहीं हैं। बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा कि कोई अगर LJP को दबाना चाहे तो यह संभव नहीं है। अगर LJP नहीं मानती है और चिराग NDA से अलग होने का कोई फैसला भी नहीं करते हैं तो बहुत संभव है कि भारतीय जनता पार्टी एवं जनता दल यूनाइटेड केवल अपनी सीटों की घोषणा करें। संभव है कि इसके पहले चिराग अपना स्‍टैंड साफ कर दें।

बुधवार को LJP नेताओं से बातचीत का चिराग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि कोई चाहेगा कि पार्टी का अस्तित्‍व मिटा दें तो यह संभव नहीं है। चिराग ने कहा कि सबसे पहले राष्‍ट्र है, फिर पार्टी है और अंत में व्‍यक्ति है। पार्टी हमारी मां है और कोई इसका अस्तित्‍व मिटाना चाहेगा तो यह संभव नहीं है। सभी लोग हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें।


एनडीए में BJP व JDU के बीच सीटों को लेकर फैसला हो चुका है। इसपर केवल औपचारिक मुहिर लगनी शेष है। हालांकि, NDA में अभी LJP का पेंच फंसा हुआ है। चिराग पासवान बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली 42 सीटों से कम पर राजी नहीं दिख रहे हैं। उन्‍होंने बात नहीं बनने पर विधानभा की 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखा है। CM Nitish Kumar के खिलाफ मोर्चा खोले चिराग ने JDU के खिलाफ प्रत्‍याशी उतारने की भी घोषणा कर दी है। सूत्र बताते हैं कि BJP ने LJP को विधानसभा की 27 तथा विधान परिषद की दो सीटें देने की पेशकश की है। BJP ने उन्‍हें राज्‍य सभा की एक और सीट का भी ऑफर दिया है। उन्‍हें मनाने की कोशिश जारी है। BJP के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से उनकी कई दौर की बातचीत हो चुकी है।

एलजेपी के कुछ नेताओं ने चिराग को मुख्‍यमंत्री चेहरा बता कर NDA में दबाव की राजनीति भी की है। JDU के खिलाफ 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा भी दबाव की राजनीति का ही हिस्‍सा है। चिराग अभी झुकने के लिए जैयार नहीं दिख रहे। हालांकि, सूत्र बताते हैं कि Chirag Paswan एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ना जोखिम भरा फैसला लेंगे, इसकी उम्‍मीद कम है। उन्‍होंने समय-समय पर PM Narendra Modi एवं BJP में आस्‍था भी जताई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1