फारूक, उमर और महबूबा की रिहाई के लिए प्रार्थना करूंगा- राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों के हिरासत में रखे जाने के मुद्दे पर टिप्पणी की। सिंह ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों कि रिहाई के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सिंह ने उम्मीद जताई कि रिहा होने के बाद तीनों पूर्व CM, कश्मीर के हालात को सामान्य बनाने और विकास करने में योगदान देंगे।

बीते साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से Article 370 और Article 35A हटाने वाले दिन ही नेशनल कॉन्फ्रेंस से Farooq Abdullah और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) से Mehbooba Mufti को नजरबंद कर दिया गया था। बीते सात महीने में कई नेता रिहा किये गए लेकिन इन 3 पूर्व मुख्यमंत्रियो को उनके ‘अतीत के बयान के आधार’ पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत हिरासत में ले लिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार तीनों पूर्व CM की रिहाई पर Rajnath Singh ने कहा कि ‘कश्मीर शांतिपूर्ण है। स्थिति में सुधार हो रहा है। इसके साथ ही नजरबंद नेताओं की रिहाई पर फैसला किया जाएगा। सरकार ने किसी को भी प्रताड़ित नहीं किया है।’

https://www.youtube.com/watch?v=jjiLbfpf2aI

सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए राजनाथ ने कहा, कश्मीर के हित में कुछ कदम उठाए गए हैं। हर किसी को इसका स्वागत करना चाहिए।’ रक्षा मंत्री ने कहा, वह फारूक उमर व मुफ्ती की जल्द रिहाई के लिए प्रार्थना करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार Rajnath Singh ने कहा, ‘मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि जब वह बाहर आएं तो कश्मीर की स्थिति को सुधारने में अपना योगदान दें।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1