शाहीन बाग की समस्या अभी खत्म हुई ही नहीं कि अब जाफराबाद में भी कुछ ऐसा ही धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे रोड पर बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है। मुस्तफाबाद में प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम कर दिया है। लोगों ने वजीराबाद रोड को जाम कर दिया है।
जाफराबाद में महिलाएं रोड को खाली करने से इनकार कर रही हैं। इसकी वजह से जाफराबाद मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। यहां पर एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है। मेट्रो ट्रेन यहां पर नहीं रुक रही हैं। शनिवार रात में ही जाफराबाद रोड पर अर्द्धसैनिक बल के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसमें महिला सुरक्षाकर्मी भी शामिल रही। रोड पर पुलिस तैनात होते ही जाफराबाद का माहौल बदल गया।