NCP अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना NCP कांग्रेस सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। पवार ने CM उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की प्रशंसा की। NCP प्रमुख ने कहा, ”मुझे इस बात पर कोई शक नहीं है कि राज्य सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी।”
शरद पवार ने कहा, ”उद्धव ठाकरे ऐसे व्यक्ति हैं जो सभी को अपने साथ आगे लेकर बढ़ते हैं।” CM के तौर पर ठाकरे के प्रदर्शन को अंक देने के लिए कहने पर पवार ने कहा कि शिवसेना प्रमुख ने अभी किसी परीक्षा का सामना नहीं किया है, लेकिन वह सही पथ पर आगे बढ़ रहे हैं।
नागरिकता संशोधन कानून -NPR मुद्दे पर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना, NCP और कांग्रेस गठबंधन पूरी तरह बंट चुका है। CM उद्धव ठाकरे ने कहा था कि CAA-NPR से किसी पर असर नहीं पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि NRC लागू नहीं हो रहा है। वहीं उद्धव के बयान के बाद NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि ये उनकी राय हो सकती है। NCP के लिए चिंता की बात है। उन्होंने कहा था कि हमने CAA के खिलाफ वोट किया था।
महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीट हैं और बहुमत के लिए 145 विधायक चाहिए। शिवसेना के अभी 56 विधायक हैं और NCP के 54 और कांग्रेस के 44 विधायकों के साथ उद्धव सरकार को कुल 169 विधायकों का समर्थन हासिल है।