28 फरवरी तक KYC नहीं किया तो SBI का खाता हो जाएगा बंद

अगर SBI के आप खाताधारक हैं तो 28 फरवरी तक की आपको मोहलत है। उसके बाद आप बैंक से निकासी नहीं कर सकेंगे। ये चेतावनी भरा मैसेज बैंक ने अपने उपभोक्ताओं को भेज दिया है। जिसके अनुसार आपके लिए KYC भरने का समय 28 फरवरी तक होगा। उसके बाद अगर आप KYC अपडेट नहीं करा पायें तो आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है।

रिजर्व बैंक ने KYC के नियम में किया बड़ा बदलाव

SBI ने अपने उपभोक्ताओं को कहा है कि जल्द से जल्द अपने ब्रांच से संपर्क स्थापित कर KYC की प्रक्रिया पूरी कर लें। SBI ने अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए KYC अनिवार्य कर दिया है। उपभोक्ता अगर जरूर दस्तावेजों के साथ ब्रांच नहीं जाना चाहते हैं तो घर बैठे भी KYC कर सकते हैं। बैंक की तरफ से मुहैया कराये गये आधार आधारित वीडियो को उपभोक्ता की पहचान के लिए मान्यता दे दी गई है। रिजर्व बैंक की तरफ से बदले नियम के अनुसार अब बैंक, एनबीएफसी और दूसरे लोन देने वाले संस्थान वीडियो आधारित पहचान प्रक्रिया का इस्तेमाल KYC के लिए कर सकेंगे। अलबत्ता उपभोक्ताओं को किसी गूगल ड्यू और व्हाट्सएप जैसे एप से वीडियो कॉल करने की सुविधा नहीं होगी। वित्तीय संस्थानों के अधिकारी पैन या आधार कार्ड आधारित कुछ सवालों के आधार पर संबंधित उपभोक्ताओं की पहचान सुनिश्चित कर लेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=jjiLbfpf2aI

KYC के लिए कौन-कौन से जरूरी होंगे दस्तावेज ?

SBI की वेबसाइट के अनुसार, KYC के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट में अपना पहचान पत्र देना होगा। पहचान पत्र में वोटर ID, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस मनरेगा कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश, डाकघरों की तरफ से जारी पहचान पत्र, टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, बैंक खाता विवरण, राशन कार्ड, क्रेडिट कार्ड विवरण, सेल डीड/लीज एग्रीमेंट की प्रतियां इत्यादि मान्य होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1