Tejashwi Yadav and Tej Pratap Yadav Biggest fight in Raghopur assembly constituency

बिहार का रण: दूसरे चरण में लालू के दोनों लाल की किस्मत का होगा फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान थम गया है। अब मतदाताओं की बारी है। तीन नवंबर को 94 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1463 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में लॉक कर देंगे। इस चरण में सबसे लड़इया राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में है। यहां से राजद महागठबंधन के CM फेस तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं। यहां बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को चुनाव हरा चुके BJP के सतीश कुमार से तेजस्वी का मुकाबला है। इसलिए बिहार के लोगों की नजरें राघोपुर पर हैं। इसके साथ ही तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाग्य आजपा रहे हैं। इसी चरण में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दोनों लाल-तेजस्वी और तेज प्रपात के भाग्य का फैसला हो जाएगा।


28 अक्टूबर को पहले चरण में 71 सीटों पर हो चुका मतदान

रविवार को दूसरे चरण का प्रचार समाप्त हो गया। इससे पहले 28 अक्टूबर को पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो चुका है। दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव होगा। चुनाव होने वाले विधानसभा क्षेत्रों के नाम हैं- नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, शिवहर, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, बेलसंड, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज, बैकुण्ठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ, सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया गौरेयाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकार, राधोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी, अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिल्सा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारी।
दूसरे चरण में प्रमुख उम्मीदवार

दूसरे चरण में तेजस्वी और तेज प्रताप के साथ ही बिहारी बाबू के नाम से मसहूर फिल्म अभिनेता और पूर्नव मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा की प्रतिष्ठा दांव पर है। वे पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। सारण के परसा विधानसभा क्षेत्र पर भी सबकी नजरें हैं। यहां से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय के बेटे चंद्रिका राय चुनाव लड़ रहे हैं। यहां बड़ा ही दिचस्प चुनाव हो रहा है। लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी एश्वर्या राय अपने पिता चंद्रिका राय के लिए मतदाताओं के बीच जाकर जमकर पसीना बहाया है।

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए प्रचार का दौर रविवार की शाम थम गया। प्रचार थमने के साथ प्रत्याशियों ने डोर टू डोर जनसंपर्क तेज कर दिया है। दूसरे चरण में 17 जिलों के दो करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया, तीन नवंबर को 94 सीटों पर मतदान होगा। इनमें से चार जिलों की 8 सीटों पर मतदान सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4:00 बजे तक ही होगा। अन्य 86 सीटों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। जिन सीटों पर शाम 4:00 बजे मतदान खत्म होगा, उनमें मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू व साहेबगंज, दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान व गौाड़ाबौराम, खगडिय़ा के अलौली व बेलदौर और वैशाली जिले की राघोपुर सीट शामिल हैं।


दूसरे चरण की जिन सीटों पर मतदान होना है, वहां के चार लाख 1631 ऐसे वोटर चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें विविध कारणों से मतदान प्रक्रिया में शामिल होने से रोका जा सकता है। ऐसे लोगों पर आयोग की टीम की विशेष नजर रहेगी। वहीं, मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले 44 हजार 282 लोग चिह्नित किए गए हैं। इन पर भी टीम की कड़ी नजर बनी रहेगी। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस चरण में तीन हजार 548 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी। 80 वर्ष से अधिक और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) मतदाताओं की संख्या 20 हजार 240 है।

दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए बनाए गए कुल 41 हजार 362 बूथों में से 18 हजार 878 पर 2-2 EVM होंगी। इन विधानसभा क्षेत्रों में 16 से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में सबसे ज्यादा मतदाता दीघा और सबसे कम मतदाता चेरिया बरियारपुर सीट पर हैं।

राजद के 52 व BJP के 46 प्रत्याशी मैदान में निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण की सीटों पर BJP ने 46, BSP ने 33, CPI ने चार, सीपीआइ (एम) के 4 कांग्रेस के 24, एनसीपी के 29, राजद के 56, जदयू के 43, LJP के 52 और आरएलएसपी के 36 प्रत्याशी मैदान में हैं। निबंधित 156 छोटे दलों के 623 प्रत्याशियों के साथ 513 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।

इन जिलों में होना है मतदान

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में पटना की नौ, पश्चिम चंपारण की 3, पूर्वी चंपारण की छह, शिवहर की एक, सीतामढ़ी की 3, मधुबनी की 4, दरभंगा की 5, मुजफ्फरपुर की पांच, गोपालगंज की 6, सिवान की 8, सारण की 10, वैशाली की छह, समस्तीपुर की 5, बेगूसराय की 7, खगडिय़ा की 4, भागलपुर की 5 व नालंदा की 7 सीटों पर मतदान होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1