Six people died and 10 injured in gonda-Bahraich highway accident

बहराइच-गोंडा हाईवे पर दर्दनाक हादसा- 6 की मौत- 10 गंभीर

उत्तर प्रदेश के बहराइच-गोंडा हाईवे पर सोमवार तड़के जायरीनों से भरी वैन भीषण हादसे का शिकार हुई। खड़े ट्रक में वैन के टकराने से 6 जायरीनों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। घायलों में 5 की हालत गंभीर बनी है। सभी मृतक व घायल लखीमपुर जिले के रहने वाले है।

जियारत करने गए थे सभी

SP विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि लखीमपुर जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के पश्चिम चमरौधा वार्ड नंबर 2 निवासी चांद खान (51), सलमा (50), निशा तबस्सुम (20), नयापुरवा उमरा निवासी इश्तिखार (45), शरीफ परवाज (15), शकील (8), सायना(17), सूफिया परवीन(4), नूरजहां (40), सोहन (50), सलीम ( 60), गुलनाज ( 60), नौशीन (10), तरन्नुम ( 17) समेत 2 अन्य महिंद्रा सुपर वैन (UP31AT3437)में सवार होकर अंबेडकरनगर के किछौछा में जियारत करने गए थे। जियारत के बाद सभी वापस घर जा रहे थे। बहराइच-गोंडा हाइवे पर जाते समय पयागपुर थाना क्षेत्र के शिवदहा मोड़ के पास चालक को झपकी आ गई और तेज रफ्तार वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

जानकारी पाकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वाहन में फंसे घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सभी को तत्काल सीएचसी पयागपुर पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने चांद खान, शकील, सोहन, सलीम व 2 अन्य समेत 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 5 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। SP ने बताया कि लखीमपुर जिले के SP से वार्ता कर घटना की जानकारी मृतक व घायलों के परिवारजन को दे दी गई है।


मृतकों के नाम

चांद खान (51) पुत्र जहूर खान निवासी पश्चिम चमरौधा वार्ड नं0 02 सिंगाही कला जनपद, लखीमपुर खीरी
शकील (8 वर्ष) पुत्र इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद, लखीमपुर खीरी
50 वर्षीय महिला पत्नी सोहन निवासी बेलराया थाना तिकोनिया जनपद, लखीमपुर खीरी
सोहन (50) पुत्र दुरवा निवासी बेलराया थाना तिकोनिया जनपद, लखीमपुर खीरी
सलीम (60)पुत्र नूरअली निवासी रिंगारीपुरवा दा.बेलराया थाना तिकोनिया जनपद, लखीमपुर खीरी
ड्राइवर अज्ञात


घायल
सलमा बेगम (50) पत्नी चांद खान निवासी सिंगाहीकला जनपद, लखीमपुर खीरी
निशा तबस्सुम (20) पुत्री चांद खान निवासी सिंगाहीकला जनपद, लखीमपुर खीरी
इस्तिखार अहमद (45) पुत्र याकूब अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद, लखीमपुर खीरी
शरीफ परवाज(15) पुत्र इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
साइना (17) पुत्री इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
सुफिया परवीन (04) पुत्री इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
नूरजहां (40) पत्नी इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
गुलनाज (60) पत्नी सलीम निवासी रिंगारीपुरवा दा0 बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी
नौसीन (10) पुत्री सलीम निवासी रिंगारीपुरवा दा0 बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी
तरन्नुम (17) पुत्री सलीम निवासी रिंगारीपुरवा दा0 बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1