बंगाल का दंगल : BJP खेमे में ममता की सेंध, सांसद सौमित्र खान की पत्नी TMC में शामिल

पश्चिम बंगाल की राजनीति (West Bengal Election) परवान चढ़ रही है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) में तोड़फोड़ के बाद अब बीजेपी (BJP) के घर भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ हो गई है। बीजेपी सांसद सौमित्र खान (BJP MP Saumitra Khan) की पत्नी सुजाता मंडल खान (Sujata Mondal Khan) सोमवार को टीएमसी में शामिल हो गई हैं।

सौमित्र, पश्चिम बंगाल की बिशुनपुर लोकसभा सीट से BJP के टिकट पर सांसद हैं। उन्होंने पत्नी के TMC में शामिल होने पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझसे बातचीत के बगैर ही पत्नी ने यह फैसला लिया है।’ वहीं सुजाता ने कहा है कि घर के मामले घर में ही रहने चाहिए। इस दौरान TMC सांसद सौगत रॉय और प्रवक्ता कुणाल घोष उनके साथ मौजूद रहे।

कोलकाता में TMC की सदस्यता लेते हुए सुजाता ने कहा, ‘मुझे BJP में कभी सम्मान नहीं मिला। अगर बात पॉपुलैरिटी की आए, तो ममता बनर्जी क कोई मुकाबला नहीं है।’ पश्चिम बंगाल के BJP अध्यक्ष दिलीप घोष और सौमित्र खान के बीच बीते दिनों कुछ अनबन भी हुई थी।

सोमवार सुबह ही चुनावी रणनीतिकार और पश्चिम बंगाल में TMC के सहयोगी के रूप में लगे प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा, ‘मीडिया ने BJP को लेकर जरूरत से ज्यादा ही प्रचार प्रसार किया हुआ है। लेकिन वास्तविकता यह है कि पश्चिम बंगाल में BJP को दहाई के आंकड़ा पार करने में ही संघर्ष करना पड़ेगा।’

गौरतलब है कि BJP ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया। गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में ममता बनर्जी के करीबी मंत्री रहे सुवेंदु अधिकारी ने BJP जॉइन कर ली। वह अपनी अगुवाई में कुल 10 विधायकों और एक सांसद को भी ले आए, जिनमें से 8 TMC के हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1