मई का पहला सप्ताह बीतने को है, लेकिन Delhi-NCR में अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार नहीं कर पा रहा है। फिलहाल यह यहां के लोगों के लिए राहत की खबर है। दरअसल, पिछले एक महीने से लगातार रुक-रुककर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीच-बीच में हो रही बारिश और तेज हवाओं ने Delhi-NCR के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत दी है।
भारतीय Weather विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को भी आंशिक स्तर पर बादल छाए हुए हैं। शाम को 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और हल्की बारिश होने के भी आसार हैं। अधिकतम व न्यूनतम Temperature क्रमश: 37 व 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
वहीं, Weather विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दिन यानी बृहस्पतिवार से Weather साफ हो जाएगा और सप्ताहांत तक बारिश की संभावना नहीं रहेगी। ऐसे में न्यूनतम और अधिकतम Temperature में इजाफा होने का भी पूर्वानुमान है, जिससे गर्मी में इजाफा होगा।
इससे पहले मंगलवार को गर्मी के तेवर थोड़ा ढीले ही रहे। धूप बहुत तेज नहीं थी, Temperature भी सामान्य से कम रहा। ऐसे में Weather विभाग के अनुसार, मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी आंशिक स्तर पर बादल छाए रहेंगे। तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है। मंगलवार को सूरज सुबह ही निकल गया था और धूप भी दिन भर खिली रही। लेकिन बीच बीच में बादलों और सूरज के बीच आंखमिचौली देखने को मिली।
हालांकि Weather विभाग ने तेज हवा के साथ हल्की बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी होने का पूर्वानुमान दिया था, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से ऐसा नहीं हुआ। मंगलवार को अधिकतम Temperature सामान्य से एक डिग्री कम 37.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम Temperature सामान्य से दो डिग्री कम 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 42 से 93 फीसद रहा।