गर्मी के मौसम में Hair की देखभाल सबके लिए चिंता का कारण रहता है। कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप अपनी चिंता को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत और बड़ी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है। तो आइए आपको बहुत ही आसान तरीके से बताती हूं कि बालों को कैसे रखें ताकि चमकदार और मुलायम हो…
- सबसे पहले Hair को साफ रखने का खास ख्याल रखें। गर्मी में पसीने से बाल गंदे हो जाते हैं। जिससे बाद में समस्या भी पैदा हो सकती है।
- बहुत ज्यादा कंडीशन्ड के इस्तेमाल से बचें । Hair को हफ्ते में तीन बार किसी माइल्ड शैंपू से धोएं।
- अगर बाहर निकल रहे हैं तो Hair को ढंक लें। इससे आपके सिर पर सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणें नहीं पड़ेगी।
- जहां तक हो सके Hair को खुला रखने से परहेज करें। इसके लिए कई टॉप Hair स्टाइल या पोनी टेल बनाएं।
- अगर आपके बाल तैलीय हैं तो हर दूसरे दिन बाल धो सकते हैं। Hair की जड़ों में 20 मिनट तक नींबू का रस लगाकर रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
- सिर में आंवला का इस्तेमाल करने से भी Hair की खूबसूरती बनी रहती है। Hair में कंघी बार-बार करने से उसके अंदर जमे धूल-मिट्टी साफ हो जाएगी।
- शैंपू का ज्यादा इस्तेमाल बालों को शुष्क कर देता है। इसलिए अच्छी क्वालिटी के हर्बल शैंपू से सिर धोएं।
- Hair को ना तो बहुत ज्यादा गर्म और ना ही बहुत ज्यादा ठंडे पानी से साफ करें। मेहंदी में नींबू के रस के साथ एक अंडा मिला लें। उसके बाद पैक बनाकर सिर में लगाएं। इससे आपके Hair में चमक पैदा होगी।