देश में Coronavirus को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है। जिसके चलते राजस्व का भारी नुकसान को रहा है। आर्थिक नुकसान की भरपाई करने के लिए मंगलवार को दिल्ली सरकार ने Petrol-Diesel पर वैट बढ़ाया था। जिसके बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने Petrol-Diesel पर वैट बढ़ा दिया है। इससे यहां Petrol 2 रुपए और Diesel 1 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि 71.91 पैसे रुपए Petrol की कीमत है 2 रुपए महंगा होने के बाद यह 73.91 पैसे हो जाएगा। Diesel की कीमत 62.85 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 63.86 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। कीमत आज रात 12 बजे से लागू होगी। यह निर्णय राज्य के संसाधनों को बढ़ाने के लिए लिया गया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने मंगलवार रात को Petrol पर उत्पाद शुल्क 10 रुपए प्रति लीटर और Diesel पर उत्पाद शुल्क 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया। इसका ग्राहकों की जेब पर बोझ तो नहीं पड़ा, लेकिन इस बढ़ोतरी के बाद लोगों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटी कीमतों का कोई भी फायदा नहीं मिल पाएगा।
Petrol-Diesel के बाद आबकारी विभाग में भी वृद्धि की है। देसी शराब में 5 रुपये की वृद्धि,विदेशी शराब पर 180 ml – 10 रुपये, 180 ml से 500 ml- 20 रुपये, 500 ml से अधिक पर 30 रुपये बड़े। 500 ml से अधिक पर foregin बोतल पर 400 रुपये बढे, विदेशी रेगुलर में 50 रुपये प्रति बोतल पर वृद्धि। शराब पर बड़े दाम से 2350 करोड़ का उत्तर प्रदेश सरकार को फायदा मिलेगा।