इजराइल के बाद इटली का दावाः हमारे वैज्ञानिकों ने विकसित कर ली Covid-19 वैक्सीन

पिछले करीब चार महीनों से पूरी दुनिया Corona महामारी से जूझ रही है। अमेरिका, इटली, स्पेन, भारत सहित करीब 200 देशों में Coronavirus ने अब तक हजारों लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। इस महामारी को रोकने के लिए अमेरिका जैसे देश को समझ नहीं आ रहा कि आखिर कैसे अपने नागरिकों की रक्षा करे। हजारों वैज्ञानिक और डाक्टर इजराइल के बाद इटली का दावाः हमारे वैज्ञानिकों ने विकसित कर ली Covid-19 वैक्सीन के लिए Vaccine विकसित करने में जुटे हुए हैं। लेकिन यह इतना आसान और जल्दी हो जाने वाला काम नहीं है।


इस बीच इटली ने दावा किया है कि उसने Coronavirus के लिए Vaccine विकसित कर ली है। साइंस टाइम्स के अनुसार, Vaccine, जो मानव कोशिकाओं पर काम करने वाले चूहों से बने एंटीबॉडी से बनती है, का परीक्षण रोम के spallanzani hospital में किया जा रहा है। बता दें कि एक ही टीके की सामान्य उपलब्धता में आमतौर पर 5 से 15 साल लगते हैं, जिसका अर्थ है कि एक Vaccine को विकसित करने में लंबा समय लगता है, लेकिन इस नए महामारी को रोकने के लिए दुनिया भर में असाधारण काम हो रहा है।

यूनाइटेड किंगडम के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक सितंबर तक एक टीका विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जबकि चीन के वैज्ञानिक भी सितंबर तक एक टीका विकसित करने का दावा कर रहे हैं। वहीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक व अमेरिकी राष्ट्रपति की टास्क फोर्स के सदस्य एंथनी फौची का कहना है कि Coronavirus वैक्सीन विकसित करने में कम से कम डेढ़ साल का वक्त लगेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1