Corona महामारी के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री Nitin Gadkari ने इस बात के संकेत दिए हैं कि सार्वजनिक परिवहन को जल्द शुरू किया जा सकता है। Gadkari ने ट्रांसपोर्टरों को आश्वासन देते हुए कहा कि 24 मार्च को पहली बार Lockdown की घोषणा के बाद से बंद पड़े पब्लिक ट्रांसपोर्ट को जल्द शुरु किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनता के बीच विश्वास पैदा करने के लिए परिवहन एवं राजमार्गों को खोलने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना पड़ा। इसके साथ ही, Gadkari ने तहा कि कुछ गाइडलाइंस के साथ जल्द सार्वजनिक परिवहन की शुरुआत हो जाएगी। Nitin Gadkari बस एंड कार ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने बस और कार चलाते वक्त हाथ धोने, सैनिटिजिंग, फेस मास्क जैसी सुरक्षा उपायों को लेकर आगाह किया।
बस और कार ऑपरेटर्स कंफेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों द्वारा उठाई गई चिंताओं का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि उनका मंत्रालय सार्वजनिक परिवहन के लंदन मॉडल को अपनाना चाहता है, जहां सरकारी धन कम से कम है और निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाता है। उन्होंने भारतीय बस और ट्रक निकायों के खराब मानकों की ओर भी इशारा किया। Gadkari ने उनकी अच्छी प्रथाओं को अपनाने पर जोर दिया, जो लंबे समय में स्वदेशी उद्योग के लिए आर्थिक रूप से स्वीकार होगा।
बता दें कि Coronavirus महामारी के खतरे को देखते हुए Lockdown को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान रेलवे और हवाई सेवा भी बंद है। हालांकि, फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को निकालने के लिए रेलवे ने करीब 100 से ज्यादा श्रमित स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।
देश में Coronavirus के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। Corona संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 50,000 के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में Coronavirus से अब तक 1,694 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 49,391 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में Corona के 2,958 नए मामले सामने आए हैं और 126 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं। इस बीमारी से अब तक 14,183 मरीज ठीक को चुके हैं। मरीजों का रिकवरी रेट सुधरकर 28.71 प्रतिशत हुआ। Corona संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में Lockdown लगाया गया, जो कि 17 मई तक लागू रहेगा।