दिल्ली एनसीआर के 11 स्कूलों में बम की सूचना से खलबली, चकरघिन्नी बनी पुलिस, तलाश में जुटी बम स्क्वॉयड की टीम

Delhi NCR School Bomb Threat: दिल्ली एनसीआर के 11 बड़े नामी स्कूलों में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया है. सभी स्कूलों को सुरक्षा घेरे में लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. पुलिस से लेकर स्थानीय प्रशासन तक हरकत में आ गया है.

दिल्ली-एनसीआर से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. द्वाराका और बसंत विहार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS Dwarka) में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. चाणक्यपुर में स्थित संस्कृति स्कूल में भी बम होने की सूचना मिली है. दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. सभी स्कूलों के परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग का दस्ता भी मौके पर पहुंच चुका है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बम की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है. नोएडा के भी एक स्कूल में बम होने की सूचना मिली है. इस तरह दिल्ली-एनसीआर के 11 बड़े स्कूलों में बम की सूचना से खलबली मची हुई है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि स्कूल परिसर को खाली करवाकर सर्च किया जा रहा है, ताकि यदि कहीं बम हो तो उसे निष्क्रिय किया जा सके.

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह तकरीबन 6:10 बजे द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में बम होने की सूचना दी गई थी. स्कूल में बम होने की सूचना से दिल्ली पुलिस महकमे में खलबली मच गई. आनन-फानन में दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. दमकल की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद है. दूसरी तरफ, बम की तलाश में डीपीएस में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि स्थिति का पता लगाया जा सके.

इन स्कूलों में बम की सूचनाबुधवार सुबह दिल्ली के 8 स्कूलों में बम होने की PCR कॉल मिलने से दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई. यह कोई साजिश है या किसी की शरारत, फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. नई दिल्ली जिला के चाणक्यपुरी थाना क्षेत्र में स्थित संस्कृति स्कूल, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका और बसंत विहार DPS स्कूल में बम होने की सूचना से खलबली मच गई. इसे अलावा डीएवी स्कूल और साकेत स्थित एमिटी स्कूल (साकेत) में भी बम होने की सूचना मिली है. नोएडा डीपीएस में भी बम होने की सूचना मिली है. अभी तक कुल 11 स्कूलों में बम होने की सूचना मिली है.

दिल्ली पुलिस को मिली थी सूचना

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि डीपएस द्वारका से स्कूल में बम होने की सूचना मिली थी. सूचना के तत्काल बाद दिल्ली पुलिस की टीम के साथ बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और अग्निशमन विभाग की एक टीम को मौके पर भेज दिया गया है. साथ में दमकल की गाड़ियां भी डीपीएस द्वारका पहुंच गई हैं. फिलहाल पूरे स्कूल परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि बम के बारे में स्थिति स्पष्ट हो सके. दूसरी तरफ, स्कूल में बम होने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है.

फरवरी में भी एक स्कूल को मिली थी धमकी

इस साल फरवरी में दक्षिण के आरके पुरम स्थित एक निजी स्कूल को बम विस्फोट की धमकी मिली थी. पुलिस ने बताया कि इस जानकारी के बाद स्कूल परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया था और विस्फोटक सामग्री का तलाशी अभियान शुरू किया गया था. लाल बहादुर शास्त्री स्कूल को पिछले साल सितंबर में भी ईमेल कर किसी ने इसी प्रकार की धमकी दी थी, जो बाद में केवल अफवाह निकली थी. इसी तरह पहले भी मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी पिछले साल मई के महीने में इसी तरीके से ईमेल मिला था. उस समय भी स्कूल में बम होने की बात अफवाह ही साबित हुई थी

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1