delhi wether update

Weather Forecast LIVE Updates: बदलेगा दिल्ली का मौसम, जानें यूपी-झारखंड-बिहार सहित अन्‍य राज्‍यों का हाल

Weather Forecast LIVE Updates: मौसम के एक बार फिर करवट लेने के आसार नजर आ रहे है. बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बना है, जिसके असर से गुजरात, राजस्थान समेत कई राज्यों में वर्षा होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. जानें दिल्ली-बिहार-झारखंड-यूपी सहित अन्‍य राज्‍यों का कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह मौसम सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री अधिक 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत रहा. मौसम कार्यालय ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

यहां हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो, एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और उससे सटे इलाके पर बनाता नजर आ रहा है. इसकी वजह से गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं, उत्तराखंड पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में अरुणाचल प्रदेश में बारिश के आसार हैं.

तापमान एक बार फिर लुढ़का
मध्य प्रदेश का तापमान एक बार फिर लुढ़कता नजर आ रहा है. हवाओं का रुख उत्तरी होने से सुबह और शाम के वक्‍त लोगों को ठंड लग रही है. पश्चिमी विक्षोभ सूबे के मौसम पर असर डाल रहा है.

बदलेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो, 9 और 10 मार्च को दिल्ली में बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 30 तथा न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक
दिल्ली में रविवार सुबह मौसम सुहावना रहा और न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री अधिक 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पश्चिमी विक्षोभ का असर
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें, एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और उससे सटे इलाके पर बना हुआ है.

न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार को बादल छाए रहने और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 तथा 13 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है.

मध्य मार्च से एमपी में तापमान बढ़ने के आसार
पड़ोसी राज्य राजस्थान से मध्य प्रदेश की ओर बहने वाली शुष्क पछुआ हवाओं से प्रदेश में मार्च के मध्य से तापमान बढ़ने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी,भोपाल) ने बताया कि अप्रैल और मई के महीने सामान्य से अधिक गर्म रहने की संभावना है और रात में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. राजस्थान से शुष्क पछुआ हवाएं मध्यप्रदेश की ओर चलेंगी. इससे मध्यप्रदेश में तापमान 15 मार्च से बढ़ने की उम्मीद है.

बिहार का मौसम
बिहार में भी मौसम बदलता नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान सूबे के मौसम की बात करें तो यह शुष्क रहा. वहीं अगले पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने के साथ रात के तापमान में किसी तरह का बहुत बदलाव नहीं नहीं आने की संभावना है. बिहार में अधिकतम तापमान 29 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है.

काठमांडू में भूकंप
नेपाल के काठमांडू में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है.

दिल्ली का मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के लिहाज से सामान्य है. मौसम विभाग ने बताया कि शहर में रविवार को बादल छाए रहने और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 तथा 13 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है.

7 मार्च से इन राज्यों में होगी वर्षा
बंगाल की खाड़ी में बने इस डिप्रेशन के असर से महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्यप्रदेश में कुछ जगहों पर 7 से 9 मार्च के बीच हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. कुछ जगहों पर बारिश के साथ-साथ वज्रपात भी हो सकती है. कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जाहिर किया है.

उत्तराखंड का मौसम
मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि 9 और 10 मार्च को उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Forecast) में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. बर्फबारी के साथ कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 9 मार्च को पंजाब (Punjab Weather), हरियाणा (Haryana Weather) और राजस्थान (Rajasthan Weather) के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी घटनाएं हो सकती हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1