इन पौधों से दूर करें वास्तु दोष, घर में सकारात्मक ऊर्जा की होगी वृद्धि

आपके घर में अगर वास्तु दोष है तो इसका सीधा प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है। वास्तुशास्त्र का घर की सुख शांति और समृद्धी पर असर पड़ता है। ये आपके जीवन और करियर में अहम भूमिका निभाती है। अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो इसका इससे अपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है जिससे परिवारिक कलह और अशांति का सामना करना पड़ता है। घर के सदस्यों में मनमुटाव और विवाद की स्थिति बनने लगती है। वहीं घर में किसी ना किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी लगी रहती है। ऐसे में कुछ घर में बिना तोड़फोड़ किए कुछ बदलाव करके और कुछ शुभ माने जाने वाले पौधों को छोटे गमले में लगाकर इन वास्तु दोषों को दूर कर सकते हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम और किचन नजदीक नहीं होने चाहिए। जिन घरों में किचन और बाथरूम पास-पास होते वहां पर नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है। इसलिए किचन और बाथरूम के दरवाजे हमेशा खुले नहीं रखने चाहिए। ध्यान रखना चाहिए कि इन दोनों स्थानों की ऊर्जा एक दूसरे में प्रवेश न करें। अगर आपके घर में किचन और बाथरूम आस-पास ही है तो इनके दरवाजों को बंद कर आप वास्तु दोष को दूर कर सकते हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो वास्तु दोष को दूर करने में सहायक होते हैं। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि होती है। घर में तुलसी मनी प्लांट और शमी के पौधे लगाने चाहिए। वहीं तुलसी के पैधे में प्रतिदिन सुबह जल देना भी शुभ माना गया है। साथ ही आप सूर्यास्त के वक्त तुलसी के पैधे के पास एक दिया भी जला सकते हैं। वहीं इस बात का ध्यान रखे कि घर में जहां भी तुलसी का पैधा है वहां गंदगी ना हो। इसके साथ ही घर के मुख्य दरवाजे को भी हमेश साफ रखना चाहिए। इन छोटे छोटे उपायों को करके आप अपने घर के वास्तुदोष को दूर कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1