NDA में सीट शेयरिंग का सेट हो गया फॉर्मूला! जानें किसके हिस्से में कितनी सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Elections) को लेकर NDA के नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि वे एकजुट हैं और CM नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की लीडरशिप में JDU, BJP और LJP एक साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। हालांकि चिराग पासवान के तल्ख तेवर के बीच LJP की 42 सीटों पर दावेदारी से टेंशन बढ़ गई है। हालांकि जानकारी के अनुसार इस बीच सीट शेयरिंग पर मंथन जारी है। राजनीतिक गलियारों में ये भी चर्चा है कि NDA का कौन सा घटक दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसको लेकर एक तरह से सहमति बन गई है और बातचीत आखिरी दौर में है. सूत्रों के अनुसार 110, 100 और 33 के फॉर्मूले पर बात आगे बढ़ी है।

जानकारी के मुताबिक इस फॉर्मूले के तहत CM नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल युनाइटेड (JDU) 110 सीटों पर, BJP 100 सीट और LJP 33 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। जानकारी ये भी आ रही है कि NDA की बातचीत पूरी होने के साथ ही तीनों पार्टियों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा। हालांकि सूत्र ये भी बताते हैं कि बात लगभग फाइनल हो चुकी है, लेकिन कहीं कोई पेंच फंसेगा तो भी इसी फॉर्मूले के तहत ही सीट शेयरिंग की जाएगी। हालांकि एक दो सीट इसमें अपवाद हो सकते हैं।

बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव को छोड़ दें तो BJP और JDU का साथ चुनाव लड़ने का लंबा अनुभव रहा है। इस दौरान JDU हमेशा बड़े भाई की भूमिका में रही है। साल 2005 और 2010 में JDU 142 और BJP 101 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। वर्ष 2005 में JDU ने जहां 88 सीटें जीती थीं, वहीं 2010 में 115 सीटों पर कब्‍जा किया था। BJP ने 2005 में 55 और 2010 में 91 सीटों पर जीत हांसिल की थी। दोनों पार्टियों ने कुल 206 सीटें जीत कर रिकॉर्ड कायम कर दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1