immunity booster kadha

काढ़ा पीने से पहले जान लें जरूरी बात

हम सब ये जानते हैं कि किसी भी चीज़ का ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल हानिकारक भी साबित हो सकता है। आजकल हम सभी Coronavirus से खुद को बचाने और इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए काढ़ा पी रहे हैं। यह आम हो चुका है। मगर, यह काढ़ा घातक भी हो रहा है। इससे गला झुलस रहा है, ईएनटी विशेषज्ञ पर मरीज गले में जलन, दर्द की समस्या लेकर आ रहे हैं। अत्यधिक मात्रा में काढ़ा इस्तेमाल करने से एसिडिटी की समस्या हो रही है।

यू टयूब से लेकर बाजार में तमाम तरह के Kadha उपलब्ध हैं, प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए लोग अत्यधिक मात्रा में Kadha पी रहे हैं। यह Kadha गले के लिए घातक हो रहा है। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ राजीव पचौरी ने बताया कि अक्सर लोग काढ़ा नहीं पीते हैं। मगर, Corona संक्रमण के बाद Kadha का सेवन तेजी से बढा है। इसे अधिक मात्रा में इस्तेमाल किया जा रहा है, यह घातक हो रहा है। ओपीडी में 10 फीसद मरीज गले में दर्द, जलन की समस्या लेकर आ रहे हैं। जांच करने पर पता चल रहा है कि गले के अंदर का हिस्सा झुलस गया है। पूछने पर पता चल रहा है कि पिछले एक महीने से अत्यधिक काढ़ा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन मरीजों की काउंसिलिंग की जा रही है, सीमित मात्रा में घर पर सामान्य तुलसी, काली मिर्च डालकर काढ़ा बनाकर पीने के लिए कहा जा रहा है। कुछ दवाएं देनी पड रही हैं जिससे परेशानी ना बढे।


यू टयूब पर देखकर Kadha ना बनाएं, इसमें अधिक मात्रा में आयुर्वेदिक औषधियां इस्तेमाल की जाती हैं, यह शरीर के लिए घातक हैं, हर मरीज के लिए काढ़ा अलग अलग होता है

गर्म काढ़ा, वह भी दिन में कई बार पीना भी घातक है, इससे गला झुलस रहा है।

ज्यादा गर्म पानी ना पीएं, सामान्य पानी का सेवन करें

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1